मशरक की खबरें : ट्रक ने स्क्ररपियो में मारा टक्कर, कातिब का पुत्र घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने स्क्ररपियो में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सवार मशरक रजिस्ट्री का कातिब का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कातिब की पहचान अरना गांव निवासी रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब कृष्णा सिंह का पुत्र मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई जो अपने पिता के साथ मशरक रजिस्ट्री के बाहर जमीन रजिस्ट्री का काम करता है। घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से स्क्रारपियो में सवार होकर घर जा रहा था कि अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया वही मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार सुमन कुमार ने दल बल की मदद से स्क्रारपियो से निकाल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन निजी क्लीनिक में ले गये। वही दुर्घटना में सक्रारपियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों से तीन लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों के एक को शराब बेचने और दो को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में दारोगा मो फूलहसन की अगुवाई में छापेमारी में जजौली गांव निवासी साधु नट पिता स्व दर्शन नट को झोपड़ी में छुपाकर रखे गये 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर मडल कारा छपरा भेज दिया गया वही बहुआरा गांव निवासी सेराजुद्दीन मिया पिता सोलाजीन मियां व पकड़ी गांव निवासी राहुल कुमार पिता बृजकिशोर ठाकुर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया और ब्रेन इथेलाइजार मशीन से जांच में दोनों के द्वारा शराब पीने की पुष्टी हुई जिसमें दोनों पर सनहा दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायलय भेज दिया गया।
उप मुखिया ने हंसाफीर गांव में अग्नि पीड़ितों को दिया सरकारी सहायता राशि का चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसाफीर गांव में दो अग्नि पीड़ित परिवारों को सीओ रविशंकर पांडेय के आदेशानुसार उप मुखिया शिवकुमार राय ने मंगलवार को सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसाफीर गांव में बीते महीने पहले खाना बनाने के दौरान दो परिवारों के घर अग्नि को भेंट चढ़ गई थी। जिसको लेकर अग्निकांड के पीड़ित परिवार के हरिनाथ कुमार पिता फुलेना राय और बिंदू कुमारी पति संतोष कुमार को उप मुखिया ने सरकारी सहायता के राशि 9800-9800 सौं रूपये का चेक सौंपा गया।
यह भी पढ़े
भारत से प्रतिभा पलायन ऐसे ही होता रहा तो अपना देश कैसे आगे बढ़ेगा?
ऑपरेशन विजय की सफलता के लिए हमारे कई जवानों ने दिया था सर्वोच्च बलिदान
पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी बने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष,बधाई देने वालों का लगा ताता