बिना आम सभा कराए मुखिया ने किया वार्ड स्वीपर का चयन
दो दर्जन से अधिक साफ सफाई करने वाले बस्फोर जाति के लोगो ने मुखिया के बिरुद्ध किया प्रदर्शन,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
मुखिया द्वारा बिना आम सभा कराए मनमाने तरीके वार्ड स्वीपर यानी सफाई कर्मी की बहाली कर लिया गया है,जिसके बिरुद्ध अमनौर हरनारायण पंचायत के दो दर्जन से अधिक बासफोर,डोम ,अनुसूचित जाति के महिला पुरुषों ने बुधवार को मुखिया के बिरुद्ध किया प्रदर्शन।सभी आक्रोशित ग्रामीण हाथों में झाड़ू डांटा लिए प्रखण्ड मुख्यालय पर पहुँचे,जहा मुखिया के बिरुद्ध नारेवाजी करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।इनका कहना है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत में हर वार्ड में वार्ड स्वीपर यानी सफाई कर्मी का बहाली करना है।अमनौर हरनारायण के मुखिया द्वारा बिना आम सभा व सूचना के अपने चेहते लोगो का चयन कर लिया गया है।वैसे लोगो का चयन किया गया है जो खेतिहर व सुखी सम्पन्न घर से आते है,वे कभी अपने दरवाजे का सफाई नही किया करते सड़को का सफाई क्या करेंगे,
हम लोग बस्फोर,डोम व अनुसूचित जाति वर्ग से आते है, ।मुखिया द्वारा हमलोगों का हकमारी किया जा रहा है।
हम सभी अमनौर बाजार में वर्षो से साफ सफाई का कार्य करते आ रहे है,लेकिन हमलोगों को आपेछ कर मुखिया द्वारा पैसा लेकर उच्च जाति के लोगो का चयन कर लिया गया है।इन्होंने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपकर करवाई करने की मांग किया है साथ ही बहाली तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए नए तरीके से बहाली करने की मांग किया है।प्रदर्शन करने वालो में राधिका देवी,राजन बासफोर,पूनम देवी,मिलन बासफोर, उर्मिला देवी,सुनीता देवी,राधिका देवी,राजन बासफोर, संजय कुमार,अजय कुमार,गणेश बासफोर, अरुण कुमार,सनेजर बासफोर, नेहा देवी,आशा देवी,मुकेश कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।
इधर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है,सफाई कर्मी के चयन में सरकार के नियमो कानूनों के आधार पर चयन प्रक्रिया किया गया है।इन्होंने कहा सभी जाति से हर वार्ड में दो सफाई कर्मी का चयन हुआ है कुल 24 सफाई कर्मी के चयन की बातकहा।
मालूम हो कि इन सफाई कर्मियों की बहाली हुई है।-
वार्ड नम्बर-1-अनिल बासफोर,संतोष बासफोर,
वार्ड नम्बर-2-बिक्की कुमार ,मृत्युंजय कुमार,
वार्ड नम्बर -3-धर्मेंद्र कुमार ,अरविंद राम,
वार्ड नम्बर -4,अभिषेख कुमार सिंह,विकाश कुमार सिंह,
वार्ड नम्बर -5,उपेंद्र महतो रणधीर कुमार,
वार्ड नम्बर-6,मो स्टिफ, मो फिरोज,
वार्ड नम्बर-7,अंचला देवी,रितिक कुमार,
वार्ड नम्बर-8,ववेक कुमार,केदार प्रसाद,
वार्ड नम्बर -9,जय प्रकाश ,ज्योति कुमारी,
वार्ड नम्बर -11,बलिराम कुमार राम,रजनीश कुमार कुशवाहा,
वार्ड नम्बर-12,उत्तम कुमार, रेखा कुमारी
वार्ड नम्बर-13,निर्जला देवी,मेहताब आलम,
वार्ड नम्बर -14,शशि कुमार ,आमना खातून,शामिल है।
यह भी पढ़े
भारत में क्या है अश्लीलता का पैमाना, नग्नता को लेकर क्या कहता है कानून?
वॉयस-ओवर कलाकार कैसे बनें और क्या हैं इसके लिए आवश्यक कौशल?
नवगछिया स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो की हाइवा से टक्कर
पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 100 राउंड फायरिंग
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के संपर्क में थे सीवान के