पानापुर की खबरें : पार्टी के संस्थापक की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने किया नमन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव में बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक चारु मजुमदार की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया . पार्टी के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने श्री मजुमदार के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभापति राय ने कहा कि समाज के अभिवंचित वर्ग के उत्थान के लिए ही इस पार्टी की नींव रखी गयी .समाज के शोषितों एवं दबे कुचले लोगो के उत्थान की लड़ाई ही दिवंगत श्री मजुमदार की सच्ची श्रद्धांजलि होगी . इस मौके पर सभापति राय , रामपुकार साह ,नागेंद्र प्रसाद ,सुशील पांडेय,वीरेंद्र राय ,विनोद राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे .
दर्जनों उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
काफी लंबे से बिजली बिल बकाया रखनेवाले प्रखंड के मुड़वा ,धोबवल एवं धेनुकी गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं का बुधवार को विद्युत कनेक्शन काटा गया .जेई भोला ठाकुर ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के पास पांच हजार से ज्यादा का बिजली बिल काफी लंबे समय से बकाया चल रहा था .उन्होंने बताया कि बगैर बिजली बिल जमा कराये इन उपभोक्ताओं द्वारा दुबारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जायेगा .उन्होंने बताया कि बिजली बिल बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा .इस कार्रवाई के दौरान मानव बल कुंदन कुमार सिंह एवं दिनेश सिंह भी मौजूद थे .
यह भी पढ़े
पांच साल पूर्व सर्पदंश से हुई थी मौत, जब बच्चा घर लौटा तो जीवित देख भावुक हुए परिजन
भारत में क्या है अश्लीलता का पैमाना, नग्नता को लेकर क्या कहता है कानून?
वॉयस-ओवर कलाकार कैसे बनें और क्या हैं इसके लिए आवश्यक कौशल?
नवगछिया स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो की हाइवा से टक्कर
पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 100 राउंड फायरिंग
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के संपर्क में थे सीवान के