Breaking

पुराने विवाद को लेकर दो दुकानदारों में हुई जमकर मारपीट, दोनों ने लगाए आरोप

पुराने विवाद को लेकर दो दुकानदारों में हुई जमकर मारपीट, दोनों ने लगाए आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के सुंदरी बाजार में दो दुकानदारों के बीच बुधवार की दोपहर को जमकर मारपीट हो गई। सुंदरी बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि लगभग एक वर्ष पहले सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरी टोला के प्रदीप वर्मा के पुत्र प्रत्युष कुमार वर्मा उर्फ जीतू वर्मा और सुंदरी टोला के स्व गुलाबचंद शर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा के बीच मनमुटाव चल रहा था।

बताया है कि जीतू वर्मा के सुंदरी बाजार पर दवा और स्टेशनरी की दुकान है तो प्रमोद शर्मा की मोबाइल की दुकान है। दोनों पक्षों के बीच हुई बुधवार को पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गयी।इसमें जीतू वर्मा सहित दूसरे पक्ष के लोग घायल हो गए। घायल जीतू वर्मा को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका चल रहा है।

बाजारवासियों का कहना है कि सुंदरी टोला के प्रमोद शर्मा के साथ आये लोगों ने जीतू वर्मा के साथ मारपीट की। घायल जीतू वर्मा ने आरोप लगाया है कि उनसे लूटपाट की गयी है। वहीं मोबाइल दुकामदर प्रमोद कुमार शर्मा ने थाने में अवेदन देकर कहा है कि मोबाइल का उधार पैसा मांगने पर जीतू वर्मा ने उनके साथ मारपीट की।

वहीं दवा दुकानदार जीतू वर्मा ने विपक्षी पर दुकान से रुपये लूट लेने के आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अभी एक पक्ष आवेदन आया है। दूसरे पक्ष का आवेदन नहीं आया है। त्रिलोकाहाता चौकी के इंचार्ज एसआई विमलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की तहकीकात की है।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें :  पार्टी के संस्थापक की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने किया नमन 

पांच साल पूर्व सर्पदंश से हुई थी मौत, जब बच्चा घर लौटा तो जीवित देख भावुक हुए परिजन

बिना आम सभा कराए मुखिया ने किया वार्ड स्वीपर का चयन

बिना आम सभा कराए मुखिया ने किया वार्ड स्वीपर का चयन

Leave a Reply

error: Content is protected !!