Breaking

टीकाकरण महाअभियान: शाम तक 51, 712 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: राज्य में मिला तीसरा स्थान

टीकाकरण महाअभियान: शाम तक 51, 712 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: राज्य में मिला तीसरा स्थान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण को लेकर युवाओं एवं बुजुर्गो के परिजनों से जिलाधिकारी ने की अपील
कोरोना महामारी से निबटने के लिए टीकाकरण सरल उपाय : सिविल सर्जन
चौथी लहर से बचाव को लेकर बूस्टर डोज़ लगाना अनिवार्य : डीपीएम
ज़िले के 567 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: डीआईओ

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):


विशेष टीकाकरण महाअभियान शाम तक 51 हजार 712 लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट टीकाकृत किया गया जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि सभी लोग अपने आस-पास के युवाओं एवं बुजुर्ग अभिभावकों को कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से बचाये रखने के लिए बूस्टर (प्रीकॉशनरी) डोज नियत समय पर लगवा लें।

कोरोना महामारी से निबटने के लिए टीकाकरण सरल उपाय: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि वर्त्तमान परिदृश्य में कोविड-19 टीकाकरण ही कोरोना महामारी से निपटने का एकमात्र उपाय है। कोविड-19 टीका लेने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कई गुणा बढ़ जाती है। जिससे हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। इसीलिए जिले में 12 से 14, 15 से 18 एवं इससे अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में भाग लेते हुए प्रथम, दूसरा एवं बूस्टर डोज़ अधिक से अधिक लोग लगवा रहे हैं। सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी, तथा ऑपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएनडीपी, डॉक्टर्स फ़ॉर यू सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा इस कार्य में पूरा सहयोग दे रहे हैं।

चौथी लहर से बचाव को लेकर बूस्टर डोज़ लगाना अनिवार्य: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग चाहे वह किसी भी गंभीर रोग से ग्रसित ही क्यों न हों, वह अपने नियत समय पूरा होते ही बूस्टर डोज लेने के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा लें।

ज़िले के 567 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने बताया कि
जिले में 567 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं। जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत 438 जबकिं विभिन्न विद्यालयों में 129 टीकाकरण केंद्र हैं।

यह भी पढ़े

 

हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़ित के मामले में पिता की उम्रकैद की सजा रखी बरकरार.

भोला यादव की डायरी से लालू परिवार के खुलेंगे कई बड़े राज,कैसे?

वाराणसी में सरकारी पोखरे व स्कूल की जमीन पर कब्जे की शिकायत

गोपालगंज में पिता ने बेटी की हत्या कर दफनाया, पुलिस ने कब्र खोदकर शव को निकलवाया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!