पूर्व प्राचार्य स्व पंडित भरत मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के हरि जी उच्च बिद्यालय के सभागार भवन में राय साहब उच्च बिद्यालय पैग़ा के प्राचार्य पंडित भरत मिश्र की 14वी पुण्यतिथि पर गुरुवार को क्योंकि मैं शिक्षक हूँ,आयोजित कार्यक्रम पर परिचर्चा हुई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ महामाया प्रसाद बिनोद ने किया।
इस मौके पर मुख्यतिथि जेपी विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अल्ली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।इन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम् भूमिका होती है, कहा जाए तो शिक्षक समाज का आइना होता है।
इसके पूर्व मंच संचालन कर रहे संजय मिश्रा ने आगत अतिथियो को अंग वस्त्र माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर सम्बोधन करने वालो में प्रो बैधनाथ मिश्रा,डॉ दिब्यनसु,आशुतोष त्रिवेदी,हरि शंकर प्रसाद,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, ब्रह्मानन्द पाण्डेय,आचार्य सर्व विजय,पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,रवि शंकर पाठक तबला वादक,गायिका
शिक्षिका अल्पना मिश्रा समेत सैकड़ो गणमान्य लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
“You don’t talk to me”–सोनिया गांधी
पुल के बनने से सारण, सीवान और गोपालगंज को होगा लाभ.
हम पर दबाव बनाना बंद करें- उच्चतम न्यायालय