भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने अति पिछड़ा वर्ग में खोजा मोदी मिशन का असर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा केन्द्र सरकार के विकास योजनाओं का असर का तलाश करने के उद्देश्य से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सागर रैका एवं राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विशाल चन्द्र छगन टंडेल ने गुरुवार को प्रखंड में निर्धारित कार्यक्रमों के आलावा कई अति पिछड़ा वर्ग के टोला में पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं , मोदी मिशन तथा भाजपा के प्रति अति पिछड़ा वर्ग में लगाव को खोजा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास योजनाओं का असर की तलाश की ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रैका ने पूरे दिनभर अति पिछड़ा वर्ग के बस्ती में पहुंच लोगो से मिलते रहे तथा गरीबी के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर चर्चा की । अति पिछड़ा वर्ग के साथ साथ अन्य वर्ग के
लोगो से प्रधानमंत्री उज्वला योजना , हर घर बिजली , सड़क , भारत आयुष्मान योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं के बारे में लोगों से पूछताछ की ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश से भ्रष्टाचार मिटाकर हर किसी तक विकास को पहुंचना है । उन्होंने अपने कार्यक्रम का आगाज कौड़ियां से शुरू की । चोरौली पंचायत भवन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगो से मिलकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराया ।
उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी वरीय बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी एवं अन्य बैज्ञानिको से ली ।
इसके आलावा महमदपुर पंचायत के मुखिया वर्मा साह के आवास पर तथा पिपरहिया में उपस्थित लोगों से मिल कर भाजपा से जुड़ने का अपील किया । इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफ्फुल राज पांडेय , सुजीत पांडेय , बीरेंद्र सिंह , दारा सिघ , वर्मा साह , काली चरण प्रजापति , अमिताभ सिंह , आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
“You don’t talk to me”–सोनिया गांधी
पुल के बनने से सारण, सीवान और गोपालगंज को होगा लाभ.
हम पर दबाव बनाना बंद करें- उच्चतम न्यायालय