पीड़िता ने हसनपुरा थानाध्यक्ष पर गाली देने का लगाया आरोप।

पीड़िता ने हसनपुरा थानाध्यक्ष पर गाली देने का लगाया आरोप।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हत्या मामले में आवेदन देने पहुंची महिला को थाना से भगाया

महिला आयोग दिल्ली, बिहार सरकार सहित आला अधिकारियों को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

 

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु निवासी व पीड़िता जानकी देवी जौजे चंद्रिका राम ने महिला आयोग दिल्ली, डीजीपी पटना, मुखयमंत्री बिहार सरकार, डीआईजी व सीवान पुलिस कप्तान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। कहा है कि थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर द्वारा मेरी बेटी की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हुए पीड़िता को न्याय देने के बजाय गाली गलौज की गयी है।

अपने आवेदन में कहा है कि मेरी बेटी माधुरी कुमारी की शादी दिनांक 10 जुलाई 2020 को अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर इसी थाना के मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज कुमार राम के साथ हुई थी। तब से उसके ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल एवं रंगीन टीवी मांगने लगे। वही मेरा दमाद नीरज राम को जब विदेश जाना था। तब भी 50 हजार की मांग किया गया। लेकिन हमारी बेटी बोली कि मेरे पापा नहीं है, और भाई कहां से देगा।

इस पर नीरज राम, अरविंद राम तथा धीरज राम तीनों पुत्र कृष्णा राम व कृष्णा राम पिता सहोदर राम, पूनम देवी व पुष्पा कुमारी दोनों पुत्री कृष्णा राम ने मेरी लड़की के साथ मारपीट किया गया। मेरी लड़की को जब जब तंग करते थे तो तब तब लड़की खबर करती थी। मैं कई बार पंचायत लेकर गई।

पंचायती होने पर समझाया बुझाया गया। दिनांक 23 जुलाई 22 को शाम 4:00 बजे देवर अरविंद राम मेरे मोबाइल पर फोन करके बताया कि आपकी बेटी आज सुबह 7:00 बजे मर गई है। जब हम लोग रोते रोते वहां गए तो देखे कि मेरे लड़की मरी पड़ी है।

मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी लड़की को अरविंद राम, पूनम देवी व पुष्पा कुमारी सभी मिलकर मारकर हत्या कर दिए है। तथा इसमें नीरज राम, कृष्णा राम व धीरज राम के द्वारा साजिश किया गया है और मारने के लिए प्रेरित किया गया। इस घटना की लिखित शिकायत लेकर एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के पास दिनांक 26 जुलाई को गई तो मां बहन की बहुत गाली दे रहे थे, और बोले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो प्राथमिकी दर्ज करेंगे। मुझे बहुत परेशान और गाली गलौज किया गया। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की करने की मांग की।

यह भी पढ़े

पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

 मशरक की खबरें :  पंचायत में अधिकारियों की जांच में जल नल की स्थिति दयनीय

भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने अति पिछड़ा वर्ग में खोजा मोदी मिशन का असर

हम पर दबाव बनाना बंद करें- उच्चतम न्यायालय

Leave a Reply

error: Content is protected !!