ग्रामीण आवास सहायक को असमाजिक तत्वों ने  मारपीट कर किया घायल

ग्रामीण आवास सहायक को असमाजिक तत्वों ने  मारपीट कर किया घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री आवस योजना का जियो टैग करने के दौरान घटना को दिया अंजाम

चार लोगों के बिरुद्ध थाना में नामजद लिखित शिकायत किया।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखंड  के   ग्रामीण आवास सहायक जियो टैग करने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी डांटे से  हमला दिया,जिससे कर्मी बुरी तरह घायल हो गया।ग्रामीणों ने मारपीट कर रहे उच्चको को धर दबोचा किया पुलिस के हवाले।

घटना गुरुवार की है।इस मामले में शेखपुरा पंचायत के आवास सहायक परवीन कुमार ने चार लोगों के बिरुद्ध थाना में नामजद लिखित शिकायत किया है।इनका आरोप है कि पर्यवेक्षक भोला भगत द्वारा मुझे पकड़ी डीह गांव जीरो टैग करने के लिए बुलाया गया।मैं गांव में पहुँचकर पीएम आवास योजना के लाभुक चांदनी देवी और पुष्पा देवी के घर का जिओ टैग करने लगा।इसी दौरान चार उच्चके रड गुप्ति हथियार से लैस होकर आए तथा जनलेवा हमला कर दिया।

जिससे बुरी तरह घायल हो गया।मारपीट होते देख स्थानीय ग्रामीण दौड़ बीच बचाव किया।मारपीट कर रहे हमलावर को ग्रामीणों ने धर दबोचा तथा बीडीओ व थाना को सूचित किया।सूचना मिलते ही बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप व थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुँच मामले का संज्ञान लिया।

चारो हमलावरों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर थाना लाया।इस मामले में  भेल्दी थाना के यादव पुर गांव के बिट्टू सिंह,पकड़ी महमद के राजेश कुमार सिंह,भेल्दी चांद पूरा के पप्पू कुमार राय, पकड़ी दिह के नीरज कुमार को नामजद अभ्युक्त बनाया गया है।पुलिस ने चार अभ्युक्तो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ में लगी हुई है।

यह भी पढ़े

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना

दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पीड़िता ने हसनपुरा थानाध्यक्ष पर गाली देने का लगाया आरोप।

पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

पूर्व प्राचार्य स्व पंडित भरत मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!