हुसैनगंज हवेली की महिला ने थानाध्यक्ष से जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना का स्थानीय हुसैनगंज हवेली के निवासी जाफर रजा हैदरी की पुत्री फिरदौस फातमा ने हुसैनगंज थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि मेरी पहली शादी 2008 में मुजफ्फरपुर में हुई थी ससुराल में आपसी मतभेद के कारण पति से मेरी तलाक 2015 में हो गई थी!
इस मामले में मेरे घर के बगल का पड़ोसी नन्हें हुसैन का पुत्र जोहेर इमाम उर्फ रिंकू कभी कभी मेरे केस में मदद करता था वह मेरे चाचा का ड्राइवर था मेरे तलाक के बाद उसने गलत नियत से मेरा अपहरण कर लिया था और सीवान शहर के एम एम कालोनी में एक मकान में बंद करके मेरे साथ मारपीट करता था साथ ही जबरन शादी करने का दबाव बनाता था!
इस अपहरण मामले में मेरे पिता केश भी किये थे वहीं रिंकू मेरे पिता की हत्या करने की धमकी देकर हमसे शादी का ढ़ोंग रचाया इतना ही नहीं मेरी पहली शादी का सारा जेवरात जिसकी लागत 12 लाख है रिंकू हड़प लिया रिंकू मेरे शादी से पहले दो शादी करने के पश्चात् दोनों बिवियों को तलाक दे चुका है !
मेरे अपहरण मामले में उस पर जो केस चल रहा है उसमें वह कोर्ट से जमानत ले चुका है मैंने रिंकू से तलाक लेने के लिए सीवान सिविल कोर्ट में उस पर केस की हूँ इस मामले में सीवान कोर्ट में मैं अपने फुफेरे भाई तफजुल हुसैन के साथ गयी थी कोर्ट में ही रिंकू मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरा गला घोंटने के लिए हाथ से दबा रहा था कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव
करने पर मेरी जान बची वहीं मैं अपने घर के बाहर अपने भाई तफजुल हुसैन से कुछ बात कर रही थी तभी रिंकू अपने साथ दो अज्ञात लोगों के साथ अपने हाथ में कट्टा लेकर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग किया मैं किसी तरह वहाँ से जान बचा कर अपने घर भागी आवेदिका फिरदौस फातमा आवेदन में कहा है कि रिंकू कभी भी मेरी हत्या करवा सकता है इस संदर्भ में वह थानाध्यक्ष से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है
यह भी पढ़े
बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की छापेमारी लगातार जारी
पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी
ग्रामीण आवास सहायक को असमाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया घायल