सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में प्रवास कर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने किया देर रात तक जनसंवाद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार की योजनाओं का असर जानने आए पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर शाम प्रखंड के बादरजमीन गांव में बलहां एराजी पंचायत की मुखिया पम्मी कुमारी के आवास पर रात्रि प्रवास के दौरान आम लोगों से जन संवाद किया ।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर एक सभा का आयोजन हुआ। भाजपा जिला मंत्री सह विधानसभा प्रभारी अवधेश कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय नेताओं व अन्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने सभा में उपस्थित सभी लोगों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सभा की शुरुआत पार्टी के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। यह सभा देर रात तक चली। सभा की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरिशदेव सिंह ने की व संचालन पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने की।
इसमें क्षेत्र के दौरे पर आए अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सागर रैका ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर जन-जन तक सरकार की विकास योजनाओं को पहुंचाने को लेकर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा में वंशवाद नहीं है इसलिए यह आगे बढ़ी है । हमारा देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। आज हम सभी नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को देखकर उत्साहित होते हैं। बिहार में भी भाजपा का झंडा लहराए इसके लिए लोगों से सहयोग एवं समर्थन कि मांग की ।
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विशाल चन्द्र छगन टंडेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को हटाया। उन्होंने कोरोना महामारी में गरीबों को मुफ्त राशन दिया, कोरोना का मुफ्त टीका दिया। उज्ज्वला योजना सहित सहित कई योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रही है कि नहीं इसकी जानकारी ली। कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के नाम का डंका बज रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर फहराएं। बिहार में डबल इंजन की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। ओबीसी समाज के दो उपमुख्यमंत्री हैं। मौके पर भाजपा के जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, दारा सिंह, सिया राम प्रसाद , कालीचरण प्रजापति, अमिताभ कुमार, विजय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
हुसैनगंज हवेली की महिला ने थानाध्यक्ष से जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार
शराब के नशे में चूर दो शराबियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर किया अधमरा,जांच में जुटी पुलिस
बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की छापेमारी लगातार जारी
पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी