मशरक की खबरें : पुलिस औ एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी, 3000 लीटर महुआ फास नष्ट किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना में प्रतिनियुक्त एएलटीएफ टीम और थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की।
इस दौरान तकरीबन तीन हजार लीटर जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। मौके पर एएलटीएफ टीम के दारोगा मो फूलहसन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी मुसहर टोली में अवैध महुआ शराब के धंधे पर रोक लगाने को गहन छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसमें खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है। जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार हो गए। मौके पर एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह मौजूद रहें।
मशरक में चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम गांव में थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को चोरी की बाइक और दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सिकटी भिखम गांव निवासी सुरज कुमार पिता स्व राम जी राय को प्रैशन प्रो बाइक बीआर 06 यू 8714 के साथ गिरफ्तार किया गया वही गिरफ्तार के पास चोरी का दो मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया गया।
जांच-पड़ताल के दौरान बाइक के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की जा सकी। मामले में जांच के दौरान बाइक और मोबाइल चोरी की पायी गयी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बाइक चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
सरकारी विद्यालय के मुख्य गेट पर नल जल की टंकी, विद्यालय में कनेक्शन के अभाव में सभी प्यासे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कहते हैं सरकार द्वारा विकास की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने को कृत संकल्पित है वही प्रखंड स्तर के अधिकारियों की मामूली लापरवाही से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है वही लोगों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की जाती है पर उस पर कोई सुनवाई या समाधान नहीं हो पा रहा है मामला हैं में मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर गांव में अवस्थित अवध उच्च विद्यालय में पानी की समस्या। छात्रों समेत एमडीएम योजना बनाने में हो रही पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है वही विधालय के मुख्य गेट पर ही नल जल योजना की टंकी बनी है और सुचारू रूप से चालू हालत में हैं पर विद्यालय परिसर में कनेक्शन नही होने के कारण शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई है।
मामले में शुक्रवार को विधालय के शिक्षकों ने बताया कि परिसर में तीन चापाकल हैं जिसमें से दो खराब पड़े हैं वही एक किसी तरह से चल रहा है वही मरम्मत और नल जल योजना से कनेक्शन के लिए पीएचडी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
अवध उच्च विद्यालय चैनपुर के प्राचार्य महेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि विधालय में शुद्ध पेयजल एक बड़ी समस्या है पर इसका समाधान पीएचडी विभाग चाहें तो मिनटों में कर सकता है पर कोई भी इस समस्या पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। विधालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्रों की उपस्थिति रहती है। आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह बताते हैं कि शुद्ध पीने के पानी के लिए सरकार समुचित व्यवस्था की हैं पर पीएचडी में मची भ्रष्टाचार से अधिकांश पीएचडी के चापाकल खराब पड़े हैं इसका नमूना है विधालय के खराब चापाकल।
यह भी पढ़े
हुसैनगंज हवेली की महिला ने थानाध्यक्ष से जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार
शराब के नशे में चूर दो शराबियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर किया अधमरा,जांच में जुटी पुलिस
बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की छापेमारी लगातार जारी
पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी