Raghunathpur: 60 कांवरियों का जत्था भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए रवाना
महेंद्रानाथ, देवघर, बासुकीनाथ, कालीघाट, दक्षिणेश्वर, पटनदेवी सहित आमी में करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व होता है इस दौरान भगवान शिव का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती भू-लोक पर निवास करते हैं जिसको लेकर सावन के महीने में शिवजी के भक्त उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना करते हैं।
14 जुलाई से शुरू होकर एक 11 अगस्त तक रहने वाले इस पवित्र सावन महीने में स्थानीय प्रखंड के गभीरार पंचायत के बीनटोला निवासी लगभग 60 महिला/पुरुष शिवभक्तों का एक जत्था पंचायत के मुखिया गणेश मल्लाह के अगुवाई में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ।
रवानगी से पहले सुबह में सभी भक्तों ने घाघरा नदी में स्नान कर जलभराव किया व सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्मा स्थान पर जलाभिषेक करने के बाद भक्तों का जत्था आगे के तीर्थ स्थलों महेंद्रानाथ, देवघर, बासुकीनाथ, कालीघाट, दक्षिणेश्वर, पटनदेवी व आमी दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए चल पड़ा।
भक्तों में पंचायत के मुखिया गणेश मल्लाह, कृष्णा बिन, राजेश बिन, फकीरचंद बिन, मनोज बिन, रामनाथ बिन, हरेराम बिन, विमलेश बिन, मुकेश बिन, तारकेश्वर बिन, मानसी बिन, ठाकुर बिन व दिनेश बिन सहित अन्य भक्ति शामिल थे
यह भी पढ़े
क्या भारत में भूख की चुनौती में कुछ कमी दिख रही है?
बाघों को सुरक्षित करना क्यों जरूरी है?
लड़कियां होटल में बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में कैसे पकड़ी गईं?
अपने भाई की कलाई पर राखी 11 अगस्त को बांधें या 12 अगस्त को ?
सीएम नीतीश कुमार ने पटना जू में बाघिन के चार शावकों का किया नामकरण.
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर सिवान के प्रतिभाओं का होगा सम्मान