श्रीनारद मीडिया के खबर पढ़ परिजन अपने बच्चेंं को लेने पहुंचे अमनौर, एक बच्चे को लेकर दो परिवार आपस में उलझे, पुलिस ने किया बीच बचाव
सांप काटने से मौत के बाद लौट कर आने वाले लड़के पर हुआ विवाद, दो परिवारों ने किया दावा
पुलिस के पहल पर पने पुराने घर कुशीनगर गया किशोर
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक 15 वर्षीय किशोर पर दो परिवार अपने अपने दावे करने लगे, इसी बीच महिलाए आपस मे भीड़ गई।मामला छपरा जिला के तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव का है। जहाँ भटक कर आये किशोर पर दो परिवार दावा करने लगे। मौके पर बढ़ते बवाल को लेकर तरैया थाना की पुलिस पहुँचकर मामले को शांत कराया और बच्चे को उठाकर थाने ले आई।
दरअसल यह बच्चा इसुआपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपरा गाँव मे घूम रहा था तभी तरैया थाना क्षेत्र के गण्डार निवासी सुनीता देवी वहां पहुचकर बच्चे को अपने घर ले आई, और बताया (कि पांच वर्ष पहले सावन में उसका बेटा जिसे सांप ने काट लिया था और उसे गण्डकी नदी में प्रवाह कर दिया था), वही बच्चा उनका वापस लौट आया है। media में इस खबर के आने के बाद क्षेत्र में चमत्कार होने की चर्चा चल रही थी, परिवार तीन दिनों से खुश भी था, लेकिन बच्चा किसी को पहचान नही रहा था, तभी शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदरहवा टोला निवासी श्रवण महतो उनकी पत्नी मीरा देवी पूरे परिवार के साथ पहुँच गई।बच्चे मीरा देवी को देखते ही उनसे लिपट कर रोने लगा, और परिवार उसे ले जाने लगे।
तभी पहले से अपना बेटा बताने वाली सुनीता देवी के परिवार व गाव वाले भीड़ गये और उसे रोकने लगे, गाँव मे हंगामा मच गया, मौके पर पहुँची पुलिस तो किशोर ने ग्रामीणों के समक्ष कुशीनगर से आये परिजनों को पहचान गया, वे लोग अपने साथ उसकी पुरानी तस्वीर और आधार कार्ड भी साथ लाये थे, जिससे उसकी पहचान उसके बेटे मोनु के रूप में हुई है। जबकि तरैया के गण्डार निवासी सुनीता देवी के पास उसका कोई सबूत नही था, पुलिस ने पूछताछ के बाद कुशीनगर से आये परिजनों को बच्चा सौप दिया।
युवक मोने के चाचा किशोर चौहान ने बताया कि टीएनपी न्यूज़ की कहबर मोबाइल से जानकरी हुआ । विगत पांच दिनों के मोने के गायब होने के बाद खोजबीन जारी था। नाद मीडिया की ख़बर से किशोर की पहचान हो पाई।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय नेत्रियों ने बीजेपी नेताओं से किया सीधा संवाद
बड़हरिया में गुरुपूजन और गुरुदक्षिणा कार्यक्रम संपन्न
सीवान के आंदर से सीमेंट कारोबारी का दिन दहाड़े अपहरण
बिजली के करेंट से मजदूर झुलसा,पीएमसीएच रेफर
बीजेपी नेत्रियों ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद