बड़हरिया में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न  

बड़हरिया में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में चल रहा पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि पहले दौर के प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी 39 पंचायत समिति सदस्यों को पंचायत राज से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक बीपीएम रुपेशचंद्र तिवारी ने दी है।

अंतिम दिन ग्राम सभा, योजना चयन,बीडीसी सदस्यों के अधिकार, कार्य एवं दायित्वों का बोध कराया गया। वहीं राज्य सरकार के सात निश्चय, आर्थिक हल युवाओं को बल,आरक्षित महिलाओं के लिए अधिकार, हर घरों में नल का पानी, निर्मल भारत योजना के तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण कर स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने, हर घर में बिजली एवं गली-गली में पक्की नाला का निर्माण आदि से प्रतिनिधियों को पूरी तरह अवगत कराया गया।

वहीं प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण की अनुभवों की अभिव्यक्ति प्रदान की गयी।इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।  प्रशिक्षक श्री तिवारी ने ई-ग्रामस्वराज्य की जानकारी देते हुए बताया कि ई- ग्राम स्वराज्य ग्राम पंचायत को डिजिटल बनाने की एक पहल है जिसके तहत पंचायत से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन मोड में प्राप्त की जा सकती है। यह पोर्टल पंचायत के तहत चल रहे काम की निगरानी, ​​एकल केंद्र लेखा रखने और पंचायत के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करने का कार्य करता है।

यह पोर्टल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आयोजित कार्यक्रमों की निगरानी के लिए बनाया गया है। इससे पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी।इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता चल जाएगा कि गांव के लिए क्या स्कीम चल रही है , कितना पैसा खर्च हो रहा है। इसका मतलब है कि कार्यों में पारदर्शिता होगी।

शनिवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस मौके पर बीपीआरओ सूरज कुमार,प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून,उपप्रमुख रामकली देवी, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी छोटे, मधुप मिश्र, जुनैद आलम, अर्जुन यादव, जयराम कुमार, मो इसराफिल, मकसूद आलम, शारदानंद राम, वकील अहमद,लीलावती देवी,कुन्नू देवी,राजेंद्र यादव,बबन चौहान सहित सभी बीडीसी सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

शिक्षकों का प्रतिनिधि चुनाव जीत कर उच्च सदन में जाएंगे तो समस्या उच्च सदन में गूंजेगी : समरेंद्र बहादुर सिंह

सहरसा की खबरें :    मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा शराब बंदी कानून में तेजी आई है – अपर मुख्य सचिव

ग्रामीणों ने श्रमदान और अंशदान से शुरु किया सड़क का निर्माण

प्रधानमंत्री ने किया अपील , चुकाई बिजली विभाग का 2.5 लाख करोड़

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव की तिथि घोषित

Leave a Reply

error: Content is protected !!