मशरक की खबरें : बीजेपी के किसान मोर्चा की बैठक में त्रिपुरा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर शुक्रवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में किसान मोर्चा की बैठक आयोजित किया गया।जिसमे विशेष अतिथि के रूप त्रिपुरा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री जवाहर साहा का वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना, किसान मोर्चा रवि रंजन सिंह मंटू, बजरंग दल के नंदन बाबा,आईटी सेल के अतुल पांडेय सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। त्रिपुरा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क करते हुए उन्हें संबोधित किया और पार्टी के विकास के लिए आवश्यक तथ्यो को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। मौके पर भाजपा सारण जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष बब्लू मिश्रा,मनोज पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,बजरंग दल के नंदन बाबा, सत्येन्द्र सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकता मौजूद रहें।
महाराजगंज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व सांसद के पुत्र ने फूका शंखनाद,जनता से मांगा आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से आगामी 2024 के चुनाव को लेकर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र छपरा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को चुनावी शंखनाद का आरंभ बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के हरपुरजान गांव में यशवंत सिंह के दरवाजे पर ग्रामीणों से आशीर्वाद मांग शुरूआत किया। वहाँ पर उपस्थित लोगों से उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आशीर्वाद मांगा और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज लोकसभा में जो विकास हुआ वह उनकेे पिता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के कार्यकाल में हुआ वही महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण इलाके से आता है पर भी डबल इंजन की सरकार के द्वारा महाराजगंज की उपेक्षा देखी गई है। उपस्थित लोगों ने भी चुनाव जीत का आशीर्वाद देते कहां कि अपने पिता के अधुरे काम को पुरा करोl मौके पर प्रवक्ता सुरेन्द्र पांडेय, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,जेपी स्वतंत्रता सेनानी रणविजय सिंह, प्रोफेसर विमलकांत सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना मांझी,भरत प्रसाद,भोला मियां सहित युवराज सुधीर सिंह, रूपेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक तरैया शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास शनिवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल गंभीर रूप से घायल हालत में ग्रामीण द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराई गयी। जहां घायल महिला की पहचान मगुरहा गांव निवासी टुनटुन सिंह की 25 वर्षीय पत्नी नीलू देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल महिला ने बताया कि वो मशरक बाजार देवघर जाने के लिए कपड़ा खरीदने आई थी तब तक बाइक अनियंत्रित होकर गयी जिसमें महिला गिर गंभीर रूप से घायल हो गई।
मशरक थाना में जनता दरबार में 4 मामले का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर 1 नया आवेदन प्राप्त हुआ।वही पहले से 4 मामले लंबित थे। प्राप्त नये और पुराने आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के द्वारा विवादित भूमि के प्रस्तुत दस्तावेज का अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने अवलोकन करते हुए मामले का निपटारा किया गया। अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी ने बताया कि आज के जनता दरबार मे 4 मामले लंबित थे जिन पर सुनवाई करते हुए 3 का निष्पादन कर दिया गया वही नया 1 मामला आया जिस पर सुनवाई करते हुए 1 मामले का निपटारा कर दिया गया और बचें मामलों में विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत करते हुए कागजात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है ।
शिउरी मध्य विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के शिउरी मध्य विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मीना मंच के सौजन्य से शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसको लेकर सरकारी तथा निजी संस्थाएं अपने-अपने अंदाज में कार्यक्रमों का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र प्रसाद, दुर्गेश कुमार,जेके मांझी की मौजूदगी में शिक्षिका उर्मिला कुमारी के देख रेख में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय की की छात्रा निक्की प्रथम व नेहा द्वितीय स्थान पर तथा काजल का तीसरे स्थान, चौथे स्थान मधु कुमारी, पांचवें स्थान पर गुंज कुमारी का पर चयन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार ने सभी विजयी छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
ग्रामीणों ने श्रमदान और अंशदान से शुरु किया सड़क का निर्माण
प्रधानमंत्री ने किया अपील , चुकाई बिजली विभाग का 2.5 लाख करोड़
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव की तिथि घोषित