सावन की तीसरी सोमवारी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के भोरहा मठिया स्थित शिवमंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया .रंगबिरंगे परिधानों से सजे आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे एवं गंडक नदी में जलभरी की .बाद में श्रद्धालु भोरहा मठिया स्थित शिवमंदिर पहुँचे एवं जलाभिषेक किया .
इस दौरान भक्तिमय जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया था .वही गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध मथुराधाम घाट पर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मथुराधाम स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक किया .
दूरदराज से पहुँचे श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में डुबकी लगायी एवं शिवलिंग पर जलाभिषेक किया . इस दौरान श्रद्धालुओं ने मथुरा बाबा की समाधि स्थल पर भी पूजा अर्चना की . इसके अलावे रामदासपुर ,रसौली ,धेनुकी ,भोरहा आदि गांवों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा कुमारी को दी गई विदाई
क्या मीडिया ट्रायल सही मायने में न्यायिक प्रक्रिया में एक अवरोधक है?
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही भाजपा 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी–अमित शाह
बसंतपुर की खबरें : छात्राओं को बचाने में, बाइक चालक हुआ घायल, रेफर