सावन के तीसरे सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया सुनील / मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 1 अगस्त / अस्सी स्थित सिद्धेश्वर महादेव में सावन के तीसरे सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमडी। प्रातः 4:00 बजे मंदिर के पुजारी अखिलेश तिवारी एवं अभिषेक पाठक बाबा का फूल मालाओं से श्रृंगार कर भव्य आरती की। इसके पश्चात मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड पडी। हाथों में गंगाजल और बेलपत्र लेकर भक्त श्रद्धा पूर्वक महादेव का जलाभिषेक कर रहे थे । बाबा सिद्धेश्वर महादेव स्वयंभू है और पांच पीपल वृक्ष के नीचे विराजमान है । इनका पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज यहां पर आते थे और कहा जाता है उनको यही सिद्धि मिली थी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व आसि निवासी अशोक पांडे ने कहा कि यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं और मंदिर में जलाभिषेक करते हैं,बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं ।
समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि पुराणों में ऐसा वर्णन है और स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि पीपल वृक्ष के नीचे विराजमान शिवलिंग भगवान का साक्षात स्वरूप है और पीपल में तो मैं स्वयं हूँ । मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि सावन के पूर्णिमा तिथि को बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाता है इस अवसर पर विविध आयोजन भी होता है।