अल-जवाहिरी की मौत पर बाइडेन ने कहा- अब इंसाफ हुआ.

अल-जवाहिरी की मौत पर बाइडेन ने कहा- अब इंसाफ हुआ.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा हवाई हमले में अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी (Al Zawahiri Killed)  मारा गया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार इसकी पुष्टि की। बाइडन ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “शनिवार को, मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक हवाई हमला किया और अल कायदा अमीर अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया।”अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि न्याय दिया गया है, “इसमें कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और आपको बाहर निकालेगा।”

बाइडन ने कहा, “जवाहरी 9/11 पर आतंकवादी हमलों के समय ओसामा बिन लादेन का नेता, उसका नंबर दो आदमी और उसका डिप्टी था। वह 9/11 की योजना में गहराई से शामिल था।” “जब मैंने लगभग एक साल पहले अफगानिस्तान में अपने सैन्य मिशन को समाप्त कर दिया, तो मैंने फैसला किया कि 20 साल के युद्ध के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका को अब अफगानिस्तान में जमीन पर हजारों जूतों की जरूरत नहीं है, जो अमेरिका को उन आतंकवादियों से बचाने के लिए जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। बाइडन ने कहा ने कहा, “मैंने अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि हम अफगानिस्तान और उसके बाहर प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखेंगे। हमने बस यही किया है।”

अमेरिका ने अफगानिस्तान में जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया। इसके बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हमले की पुष्टि की और कहा, “31 जुलाई को काबुल शहर के शेरपुर इलाके में एक रिहायशी मकान पर हवाई हमला किया गया।” उन्होंने कहा, “पहले घटना की प्रकृति स्पष्ट नहीं थी” लेकिन इस्लामिक अमीरात की सुरक्षा और खुफिया सेवाओं ने घटना की जांच की और “शुरुआती निष्कर्षों ने निर्धारित किया कि हमला एक अमेरिकी ड्रोन द्वारा किया गया था।”

jagran

मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात “किसी भी बहाने से इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इसे अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और दोहा समझौते का स्पष्ट उल्लंघन बताते हैं।” अमेरिकी विदेश विभाग ने सीधे जवाहिरी को पकड़ने वाली सूचना के लिए 2.5 करोड़ अमेरिकी डालर तक के इनाम की पेशकश की थी।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर हमला करने का मास्‍टरइंड और अलकायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al-Zawahiri) मारा गया है। अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) ने अफगानिस्‍तान में एक से ड्रोन हमला कर जवाहिरी को मार गिराया है। काफी समय से ओसामा बिन लादेन के दाहिने हाथ जवाहिरी को ढेर करने की योजना बना रहा था। जवाहिरी पेशे से एक डाक्‍टर था। एक संपन्‍न परिवार में जन्‍मे जवाहिरी की ओसामा बिन लादेन की मुलाकात सऊदी में हुई थी। जवाहिरी पर 25 मिलियन डालर का इनाम था।

जवाहिरी का जन्‍म मिस्र के गिजा शहर में हुआ था। वह पेशे से एक नेत्र सर्जन (Eye Surgeon) था। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार जवाहिरी के दादा, रबिया अल-जवाहिरी, काहिरा में अल-अजहर विश्वविद्यालय में इमाम थे। जवाहिरी के परदादा अब्देल रहमान आजम अरब लीग के पहले सचिव थे। आइए आपको बताते हैं जवाहिरी से जुड़ी कुछ और बातें…!

लादेन का निजी डाक्‍टर और प्रमुख सलाहकार था जवाहिरी

  • जवाहिरी 14 साल की उम्र में वो मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य बन गया था।
  • इसके बाद जवाहिरी ने इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद का गठन किया था।
  • जवाहिरी ने 1978 में काहिरा विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र की छात्रा अजा नोवारी से शादी की।
  • अल-कायदा सरगना जवाहिरी 71 साल का था।
  • लादेन की मौत के बाद जवाहिरी ही अल-कायदा का बड़ा नाम और पहचान था, जिसपर अमेरिका ने 25 मिलियन डालर का इनाम रखा था।
  • अमेरिकी फोज द्वारा लादेन को ढेर करने के लगभग 11 साल बाद जवाहिरी को मौत के घाट उतारा गया है।
  • इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद एक ऐसा उग्रवादी संगठन था, जिसने 1970 के दशक में मिस्र में सेक्युलर शासन का विरोध किया था।
  • 1980 के दशक में जवाहिरी ने उग्रवादी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • जेल से बाहर आने के बाद जवाहिरी ने देश छोड़ दिया और हिंसक अंतरराष्ट्रीय जिहादी आंदोलनों में शामिल हो गया।
  • जवाहिरी ने लादेन के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और 11 सितंबर 2001 के हमलों को अंजाम दिया था।
  • जवाहिरी को लादेन का निजी डाक्टर भी कहा जाता था।
  • अगस्त 1998 में केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों पर बमबारी में भी जवाहिरी की भूमिका निभाई रही।
  • मई 2011 में अमेरिकी द्वारा लादेन को मारने में बाद जवाहिरी अल कायदा का प्रमुख बन गया था।

जवाहिरी के बाद अल-कायदा का अगला प्रमुख कौन?

अमेरिका जवाहिरी की मौत को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत के रूप में देख रहा है। जवाहिरी को ढेर करने के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘हमने अमेरिका के लोगों से वादा किया था कि हम अफगानिस्तान और उसके बाहर प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखेंगे। हमने बस यही किया है।’ बता दें कि अमेरिका ने 2021 में अपनी सेना को अफगानिस्‍तान से वापस बुला लिया था। इसके बाद से वहां तालिबान का राज है। अब एक सवाल ये भी सामने आ रहा है कि जवाहिरी के बाद अल-कायदा का अगला प्रमुख कौन होगा।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!