Breaking

मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे–राहुल गांधी

मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे–राहुल गांधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कीमतों में वृद्धि की बात से कोई नहीं कर रहा इनकार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में सत्तापक्ष की ओर से महंगाई होने की बात को खारिज किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता परेशान है, लेकिन सरकार एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने के लिए अरबों रुपये फूंक रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘तानाशाही’ सरकार चाहती है कि उसकी हर बात पर विश्वास किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ती रहेगी.

आम जनता की आवाज है कांग्रेस

राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ”खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है, और आप कांग्रेस की ताकत. तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है. आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे.” उन्होंने कहा, आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, यह आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है.

मानसून सत्र में मंहगाई को लेकर मांगा गया था जवाब

कांग्रेस नेता ने कहा, संसद के इस मानसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब मांगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कि कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं’!

महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम आदमी पर कर रहा प्रहार

उन्होंने दावा किया, ”देश बेरोजगारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा, लेकिन सरकार सिर्फ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपये फूंक रही है.” राहुल गांधी ने कहा, महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम आदमी की आय पर सीधा प्रहार है. आज की वास्तविकता यह है कि आम इंसान अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है.

न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे- राहुल गांधी

उन्होंने कहा, यह सरकार चाहती है कि आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें. मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की जरुरत नहीं है. ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं. अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा, मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे.

कीमतों में वृद्धि की बात से कोई नहीं कर रहा इनकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए मंगलवार को कहा कि कोई इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि हम भाग नहीं रहे. हमारी महंगाई दर का एक बैंड रहता है. महंगाई दर 7 फीसदी पर है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और आरबीआई कोशिश कर रहे हैं कि इसे 7 प्रतिशत से नीचे रखा जाए.

भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में अपनी बात रखते आगे कहा कि सरकार मुद्रास्फीति से निपटने के लिए जमीनी जानकारी के आधार पर, लक्षित दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अन्य उभरती और कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर स्थिति में है. निर्मला सीतारमण ने बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान द्वारा मांगे जा रहे विदेशी कर्ज का हवाला देते हुए कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है.

देश में खाने पीने की वस्तुओं पर पहली बार नहीं लगाया गया टैक्स: वित्त मंत्री

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिब्बाबंद और पैक किए गए खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगाने के प्रस्ताव पर जीएसटी परिषद में सभी राज्य सहमत थे और किसी ने इसका विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि देश में खाने पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है. जीएसटी से पहले इन चीजों पर 22 राज्यों में वैट (VAT) था. उन्होंने कहा कि ये कहना बहुत आसान है कि ऐसा पहले कभी हुआ ही नहीं है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!