सारण के पानापुर में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत  

सारण के पानापुर में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चार की हालत गंभीर ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के रामदासपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गयी वही चार की हालत गंभीर है . मृतकों में  रामदासपुर गांव निवासी  हरेंद्र प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं भिखारी साह का 25 वर्षीय पुत्र मिंटू साह शामिल है .

वही  रामदासपुर गांव निवासी दीना साह के पुत्र मुन्ना साह ,गरेयापार  गांव निवासी रेमल दास के पुत्र सुनील दास ,मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी अजय प्रसाद के पुत्र लाला प्रसाद एवं सुग्रीव प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार का इलाज छपरा में चल रहा है जहां इनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है .बताया जाता है मृत रोहित की ठेकेदारी में सभी राजमिस्त्री का काम करते थे .

सोमवार को पानापुर में निर्माणाधीन एक मकान की ढलाई के लिए सेंट्रिंग का काम चल रहा था .वही पर सभी मजदूरों ने एक साथ शराब पी थी . शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी .सोमवार की रात रोहित की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया .परिजनों ने मंगलवार की सुबह आनन फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया .

इस बीच मंगलवार की सुबह इलाजरत  मिंटू की भी  मौत हो गयी जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया .घटना की लीपापोती में लगा पुलिस प्रशासन मिंटू के शव को भी दाह संस्कार कराने का दबाव डालने लगी लेकिन ग्रामीण पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए .ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस ने मिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .  एक साथ दो युवाओं के मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है .

यह भी पढ़े

मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे–राहुल गांधी

युवा शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा : प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव

मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना को मजबूती के साथ जनता को बताने काम करुँगी : चाँदनी सिंह

अल-जवाहिरी की मौत पर बाइडेन ने कहा- अब इंसाफ हुआ.

युवा शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा : प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!