ग्रामीणों ने गरीब की बेटी का आदर्श विवाह कराकर पेश की मिसाल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के कवलपुरा मठिया गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को गरीब परिवार की बेटी का आदर्श विवाह करा कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की। कवलपुरा मठिया गांव निवासी स्व.राजकिशोर साह और स्व पुष्पा देवी की पुत्री रानी कुमारी का आदर्श विवाह पानापुर थाना क्षेत्र बकवा गांव के रामेश्वर साह के पुत्र लक्ष्मण साह के साथ संपन्न कराया गया।
बताया गया कि पिता राजकिशोर साह और मां पुष्पा देवी की मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों ने किसी तरह उसका लालन-पालन किया। शादी तय किए गए लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पड़ोसी पुत्री का विवाह नहीं करा पा रहे थे।
जानकारी मिलने पर गांव के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने बैठक में निर्णय लिया गया कि बेटी रानी का विवाह ग्रामीण समाज के सहयोग से किया जाएगा। इसकी सूचना लड़की व लड़का पक्ष वालों को दी गई और ग्रामीणों की मदद से बुढ़िया माई के मंदिर लगुनी में विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
यह भी पढ़े
मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे–राहुल गांधी
अल-जवाहिरी की मौत पर बाइडेन ने कहा- अब इंसाफ हुआ.