मुखिया संघ के आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा
थानाध्यक्ष का निलंबन नहीं होगा तब प्रखंड के सभी मुखिया सामूहिक इस्तीफा दे देंगे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का ओटिपी करने गए आवास सहायक व पर्वेक्षक की पिटाई तथा इस मामले के चार आरोपित की गिरफ्तारी एवं जेल भेजने के मामले। पुलिस द्वारा एकतरफा करवाई एवं मुखिया के साथ दुर्व्यवहार करने के खिलाफ मुखिया संघ द्वारा थानाध्यक्ष एवं आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक के विरूद्ध चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा।
मुखिया संघ के जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष का जब तक निलबंन नहीं होता तब तक अनिशिचित कालीन आमरण अनशन जारी रहेगा।मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष का एकतरफा करवाई की घोर निंदा किया।जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।जब तक थानाध्यक्ष का निलंबन एवं आवास सहायक व पर्यवेक्षक पर कानूनी करवाई नहीं होती है तब तक अनशन जारी रहेगा।थानाध्यक्ष के द्वारा निर्दोष आदमी को हमेशा गलत केस कर फसाने का काम करते है बिना रुपए लिए किसी व्यक्ति का काम नहीं करते है।
थाना पर दलालों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है।शराब बंदी के बाद भी खुलमखुला शराब बेचवाने का काम करते है।थानाध्यक्ष जब से अमनौर में आये है जब से अमनौर में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है।यहां के लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है ।भ्रष्ट थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द निलंबन किया जाए।
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी का निलंबन नहीं होता है तब हमलोग आठारह पंचायत के मुखिया सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, मुनचुन सिंह,दिलीप सिंह,दिलीप साह, मदन सिंह,मुखिया सतेंद्र राम,श्याम सुन्दर गिरी,सुदिश सिंह,संजीव प्रसाद यादव समेत आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान में स्कूल लेट से पहुंची शिक्षिका, नाराज जनता ने गेट में लगा दिया ताला.
सारण के पानापुर में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत
जदयू की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
ग्रामीणों ने गरीब की बेटी का आदर्श विवाह कराकर पेश की मिसाल
मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे–राहुल गांधी