भगवानपुर हाट की खबरें : शिलान्यास के तीन वर्ष पूर्व बाद भी नहीं बन सका हुलेसरा गांव की सड़क
ग्रामीणों ने सड़क पर की धान की रोपनी एवं प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास किए गए सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों ने सड़क पर की धान की रोपनी एवं प्रदर्शन । प्रखंड के हूलेसरा गांव की सड़क निर्माण के लिए 11 जून 2020 को पूर्व विधायक हेम नारायण साह के द्वारा शिलान्यास किया गया था । निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि लगे बोर्ड पर 2 जून 2021 को अंकित है । यह सड़क 1,300 मीटर लंबी है । जिसके निर्माण में लगभग 97 लाख रुपये के लागत होना था। सड़क का शिलान्यास हुए आज 3 वर्ष बीत चुके लेकिन सड़क का निर्माण अधूरा ही रह गया ।जब सड़क निर्माण शुरू हुआ था तो सड़क के दोनों ओर मिट्टी डाला गया । जिसके कारण बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है ।
वहीं सड़क निर्माण नहीं होने से जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । इससे सड़क पर चलना जानलेवा हो गया है । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत गए परन्तु आज तक हुलेसरा गांव में अब तक पक्की सड़क सपना पूरा नहीं हुआ । आपातकाल में किसी मरीज़ को एंबुलेंस अथवा निजी वाहन से के जाना चुनौती पूर्ण कार्य साबित होता है । ग्रामीण रूपेश कुमार श्रीवास्तव बताते है कि आए दिन इस सड़क पर राहगीर गिर कर चोटिल हो जाते है ।
मंगलवार को रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क के बीचो बीच धान की रोपाई की एवं विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि सड़क को अगर नहीं बनाया जाता है तो चरणबद्घ तरीके से आंदोलन किया जाएगा । प्रदर्शनकारियों के विनय शंकर सिन्हा , मनोहर यादव , शुभम पांडेय , कलम यादव , विवेक कुमार , ठगन यादव , समर कुमार , वरुण कुमार , पंकज कुमार आदि शामिल थे ।
पिता ने अपने पिकअप गाड़ी के ड्राइवर पर पुत्र का अपहरण करने का दर्ज कराया प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेड़वनियां गांव के एक युवक का घर से बुलाकर अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में युवक के पिता जगतनारायण यादव के आवेदन पर मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में अपहृत 35वर्षीय युवक सुनील कुमार यादव के पिता ने कहा है कि उनका ड्राइवर जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के विवेक यादव 23 जुलाई को पिकअप गाड़ी पर ले गया था। 24 जुलाई को शाम चार बजे ड्राइवर ने उनके पुत्र सुनील को फोन करके कन्हौली मोड़ बुलाया। वह वहां अपने साला सडीहा गांव के अनुज कुमार यादव के साथ गया। वहां जाने पर उसने अपने साला को वापस भेज दिया। उसके बाद से उनके पुत्र सुनील एवं ड्राइवर विवेक का मोबाइल बंद बता रहा है। पिकअप गाड़ी का भी कोई पता नहीं है। अपने स्तर से काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में इसकी सूचना दी गई। इस मामले में थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है।
मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें लोगों को मोहर्रम को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना होगा और रूट चार्ट देना होगा। डीजे व लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सकरी, बहादुरपुर, ब्रह्मस्थान, बलहां अलीमर्दनपुर, साघर सुल्तानपुर, रतनपड़ौली, बड़कागांव आदि संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व आमलोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में पूर्व मुखिया हनीफ अंसारी, सरपंच वृजकिशोर प्रसाद, भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, मूरत मांझी, मो. सलाउद्दीन, रफी अंसारी, समरूद्दीन शाह, एएसआई शशिभूषण कुमार थे।
यह भी पढ़े
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बहरौली मुखिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ की बैठक
सीएसपी कर्मी से दिन दहाड़े अपराधियो ने गोली मारकर दो लाख तीस हजार रुपया लुटा
मुखिया संघ के आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा
सीवान में स्कूल लेट से पहुंची शिक्षिका, नाराज जनता ने गेट में लगा दिया ताला.