राजस्थान में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले, नमूनों को जांच के लिए भेजा गया
श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क
राजस्थान में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले दो युवक सामने आए हैं। उसके नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ के एक 20 साल लड़के को सोमवार की तड़के अस्पताल के एक विशेष मंकीपॉक्स कक्ष में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 35 साल के पहले संदिग्ध मरीज को 30 जुलाई को जयपुर के चाकसू के परिधीय अस्पताल से रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि यह मामला संदिग्ध लक्षण का है। इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी। संदिग्ध मरीज चार दिन से बुखार से पीड़ित है और उसके शरीर पर चकत्ते हैं। राजस्थान में संदिग्ध मंकीपॉक्स के यह पहले दो मामले हैं।