सेना का जवान जम्मू में लापता:आखिरी बार पत्नी को फोन कर कहा- जम्मू पहुंच गया हूं, यूनिट से गाड़ी आ रही है…
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
सीवान का एक जवान जितेंद्र कुमार (35 वर्ष ) सिंह पिछले 3 दिनों से लापता है। वो घर पर छुट्टी पर आया था। 29 जुलाई को अवध-आसाम ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हुआ था। दिल्ली पहुंचकर उसने अपनी पत्नी से बात भी की और बताया कि ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं। जम्मू पहुंचने के बाद भी कॉल किया और कहा यूनिट से गाड़ी आ रही है। वहां रिपोर्ट करने के बाद बात करता हूं। इसके बाद से जवान का फोन भी बंद आ रहा है।
मामला नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के किशनपुरा गांव का है। जितेंद्र कुमार सिंह जम्मू में आर्मी के सिपाही पद पर कार्यरत हैं। वह 14 जुलाई 2022 को अपने यूनिट से छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। 29 को वो फिर जम्मू के लिए निकले थे।
घर के लोगों ने उनकी यूनिट में फोन किया तो पता चला कि अभी तक वो नहीं पहुंचे हैं। परिजनों ने सारी बातें यूनिट में बता दी। यूनिट से भी उनकी जांच शुरू कर दी गई है। परिजन ने बताया कि उनके खाते से 2 अगस्त को जम्मू के पास कठुआ से 10 हजार और 7 हजार रुपए निकाले गए हैं।
उनकी पत्नी रामी देवी ने बताया कि यूनिट ने भी पैसे की निकासी को आधार मानकर जांच शुरू कर दी गई है। इधर उनके घर में पत्नी, बेटी और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
बता दें कि आर्मी जवान के पिता स्व. विश्राम सिंह भी अपने जमाने में सैनिक रह चुके हैं। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि इस परिवार का एकमात्र मकसद देश के प्रति खुद को समर्पित कर देना ही रहता है। जितेंद्र कुमार सिंह के पिता ने उन्हें 5 साल की उम्र से ही खुद से ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया था। छुट्टी पर आने के बाद हमेशा उसे ट्रेनिंग देते थे।
यह भी पढ़े
एक मुखिया ने अपनी ही पंचायत के सरपंच को चाकुओं से गोद डाला
वरीय उप समाहर्ता ने बसंतपुर में अधिकारियों के साथ सुखाड़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
बिहार के रंगीन मिजाज प्रोफेसर देर रात लड़कियों को करता है फोन, अकेले बुलाता है घर पर
सीवान के गुठनी में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के सात लोग झुलसे
संकल्प दिवस के रूप में मनेगी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि