सीवान में अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक सवार युवक को किया जख्मी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले का मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप अल्टो कार पर सवार अपराधियों ने एक बाइक चालक को अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक का नाम रमेश तिवारी उर्फ मन्नू है जो गुठनी थाना क्षेत्र के खरखरिया निवासी जगन्नाथ तिवारी का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश तिवारी अपनी बुलेट बाइक से सीवान से मैरवा की तरफ जा रहे थे. मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेल ओवरब्रिज से उठ गए ही थे कि एक अल्टो गाड़ी पर सवार लगभग 4 अपराधियों ने रमेश तिवारी पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली लगने के बाद रमेश तिवारी बाइक से गिर पड़े.
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडे एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया. घटना के बाद मैरवा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से घटना के कारण के बारे में नहीं बताया गया. पुलिस आसापास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है.
- यह भी पढ़े……
- जिसने ब्रिटिश हुकूमत को हिला दिया और अंग्रेजों को इस पर बैन लगाना पड़ा
- ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों हुए गिरफ्तातार
- स्कूल से घर लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, सड़क जाम
- हिंदी साहित्य में राष्ट्रीयता, नैतिकता, मानवता की त्रिवेणी बहा गए गुप्त जी