सुजीत कुमार के समर्थन में उतरे विद्यासागर विद्यार्थी गुट के सभी नियोजित शिक्षक : विनोद ठाकुर

सुजीत कुमार के समर्थन में उतरे विद्यासागर विद्यार्थी गुट के सभी नियोजित शिक्षक : विनोद ठाकुर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

जय नियोजित तय नियोजित का नारा लगाते हुए बैठक से बाहर निकले नियोजित शिक्षक

5 अगस्त को होने वाले चुनाव पूर्व विद्यासागर विद्यार्थी गुट में हुआ बिखराव

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में एक नया मोड़ शामिल हो गया है विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित सारे नियोजित शिक्षक विद्यासागर विद्यार्थी से नाराज होकर नियोजित सुजीत कुमार के गुट में शामिल हो गए मालूम हो कि नियोजित शिक्षकों के कद्दावर नेता विनोद ठाकुर अवधेश यादव विष्णु कुमार गौरी शंकर पंकज कुमार ने विद्यासागर विद्यार्थी पर आरोप लगाया कि विद्यासागर विद्यार्थी नियोजित शिक्षकों का शोषण करते हैं।

नियोजित शिक्षकों के द्वारा जिस प्रकार से प्रखंड स्तरीय चुनाव में दिन रात एक कर के पसीना बहा कर प्रखंड के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की गई लेकिन जिला संघ के चुनाव में महत्वपूर्ण पद नियमित को देकर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी की गई ।शिक्षक नेताओं ने विद्यासागर विद्यार्थी के खिलाफ बिगुल फूंक दी और अपने भाई सुजीत कुमार के कंधों को मजबूती प्रदान करते हुए 5 अगस्त को होने वाले मतदान में अपनी चट्टानी एकता दिखा कर 100 मत के अंतर से जीत हासिल करने की बात कही।

नेताओं ने बताया कि 219 मत नियोजित शिक्षकों का है जिसमें से 200 मत नियोजित शिक्षक सुजीत कुमार के साथ है जिला के चुनाव में मात्र 49 मत विद्यासागर विद्यार्थी के पक्ष में है शिक्षक नेताओं का ऐसा कहना था शिक्षक नेताओं ने बताया कि हमारी जीत एक तरफा होगी। जिला सचिव के उम्मीदवार सुजीत कुमार ने बताया कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के इतिहास में पहली बार सारण के जिला संघ पर नियोजित शिक्षकों का कब्जा होगा ।

इस अवसर पर सुजीत कुमार मनोज यादव सुनील कुमार गौरीशंकर विनोद ठाकुर अवधेश यादव पंकज कुमार उत्तम कुमार आशुतोष मिश्रा अरविंद बैठाडॉ रामेंद्र प्रसाद वरुण तिवारी ज्योति भूषण सिंह सचिंद्र कुमार पंकज कुमार देवीलाल शेषनाथ शुक्ला प्रेम प्रकाश जोगेंद्र सिंहसैकड़ों शिक्षकों ने नारा लगाया की नियोजित शिक्षकों ने भरी हुंकार अबकी बार सुजीत कुमार । जय नियोजित तय नियोजित ।
का नारा लगाते हुए बैठक से बाहर निकले।

यह भी पढ़े

गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड

जहरीली शराब से मौत मामला  में पुलिस ने दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया  

मशरक की खबरें :   चैनपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य से सड़क जर्जर,आवाजाही में हो रही परेशानी

मुहर्रम को लेकर रघुनाथपुर थाने में हुुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!