जिला पार्षद ने एडीएम से अंचल कार्यालय में हो रही गड़बड़ी की किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
एक तरफ बी डी ओ कार्यालय कक्ष में बैठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे एडीएम जावेद अंसारी ।वहीं दूसरी तरफ जिला पार्षद सुशील कुमार डबलू अंचल कार्यालय के नजीर एवं प्रधान सहायक के मनमानी करने से नाराज़ हो हंगामा किया । जिला पार्षद ने अंचल कार्यालय के बाबुओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि घूसखोरी का बोलबाला इस कार्यालय में हो गया है । इस कार्यालय के कर्मियों पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है ।
उन्होंने कहा कि तीन माह पूर्व बलहा निवासी वकील यादव ने भूमि पैमाईश कराने के लिए आवेदन दिया । जिसे आज तक पैमाईश नहीं कराया गया । कुछ देर के लिए अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई । वरीय अधिकारी के उपस्थिति में कार्यालय कर्मियों की पोल खुलते देख सभी के चेहरे पर हवाई उड़ने लगा था ।
बैठक कर रहे ए डी एम ने आवाज सुन जिला पार्षद को बुलवाया एवं हंगामा करने का कारण पूछा तथा उचित फोरम से आवाज उठाने की सलाह देते हुए कहा कि वे अपने स्तर से देखते है कि अब तक पैमाईश क्यों नहीं हुआ । ए डी एम के आश्वासन पर जिला पार्षद शांत हुए । जिला पार्षद द्वारा अंचल कर्मियों के कार्य प्रणाली के खिलाफ हंगामा करने से भारी भीड़ जमा हो गई थी । उपस्थित लोगों ने जिला पार्षद के आरोप को सही बताते हुए कहा कि यह कार्यालय भ्रटाचार का अड्डा हो गया है ।
यह भी पढ़े
एसडीओ व एसडीपीओ ने खेढ़वां देवी स्थान पहुंचकर मेला को लेकर जायजा लिया
फाइलेरिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
सुजीत कुमार के समर्थन में उतरे विद्यासागर विद्यार्थी गुट के सभी नियोजित शिक्षक : विनोद ठाकुर
गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड