एसडीओ व एसडीपीओ ने खेढ़वां देवी स्थान पहुंचकर मेला को लेकर जायजा लिया
एसडीपीओ ने कहा कि पर्याप्त संख्या में रहेगी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वां में भगवती स्थान के पास शुक्रवार को आयोजित होने वाले मेला को लेकर बुधवार को एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने स्थान का जायजा लिया। उन्होंने देवी स्थान का मुआयना किया और लोगों से इस स्थान की महत्ता के बारे में जाना।
ग्रामीणों ने बताया कि भक्त रहषु भगत की पुकार पर कामाख्या से थावे जाने के दौरान इस स्थान पर भगवती ने विश्राम किया था। इससे इस स्थान की महत्ता बढ़ गई। इस स्थान पर जानवरों की बलि देने की भी प्रथा है। लेकिन बलि देने के बावजूद इस स्थान पर मक्खियां नहीं दिखती हैं।
एसडीओ ने वहां मौजूद पूर्व मुखिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व ग्रामीणों से मेला के लिए कमेटी का गठन करने को कहा। लोगों से स्थान के आसपास सफाई पर ध्यान देने को कहा। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मेला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस बल तैनात रहेंगे।
उन्होंने बसंतपुर थानाध्यक्ष से गश्ती तेज करने को कहा। मौके पर पूर्व मुखिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, बसंतपुर के सीओ सुनील कुमार बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, स्थानीय ग्रामीण मुन्ना सिंह, तारकेश्वर सिंह, प्रिंस सिंह, विशाल सिंह, अमर सिंह, विकास सिंह, योगेन्द्र साह, राजकुमार साह, बब्लू सिंह, झुन्ना सिंह, सौरभ सिंह व अन्य लोग थे।
यह भी पढ़े
पुलिस ने शराब लदे स्कार्पियो को किया बरामद
फाइलेरिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
सुजीत कुमार के समर्थन में उतरे विद्यासागर विद्यार्थी गुट के सभी नियोजित शिक्षक : विनोद ठाकुर
गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड