गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही दियारा इलाके में बाढ़ का पानी कर गया है प्रवेश
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही दियारा इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी सलेहपुर बंजरिया मुख्य सड़क पर डेढ़ से दो फीट ऊंचा बह रहा है ।जिस कारण ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है ।बंजरिया गांव में रह रहे लोग नाव दूसरे साधन से घरों से माल मवेशी अनाज पानी लेकर बाहर निकल रहे हैं । इस गांव के लोगों को घर से निकलने के लिए दो नाव की व्यवस्था की गई है।
जिसके सहारे लोग बारी-बारी से बढ़ रहे गंडक के पानी के बीच घरों से निकलकर प्रशासनिक स्तर पर चिन्हित सरकारी विद्यालयों में कैंप करना शुरू कर दिए हैं ।वहीं कुछ लोग अभी भी घरों में ठहरे हुए हैं वैसे लोगों को घरों से निकालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मार्किंग भी कराई जा रही है की दियारे के लोग अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्हें और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था मिलेगी ।
दियारे के लोगों की माने तो पानी का रफ्तार यही रहा तो फसल पूरी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी । बाढ़ का पानी बंजरिया,सलेहपुर और रामपुरवा गांव में प्रवेश कर गया है।जिससे दो सौ से अधिक परिवार के प्रभावित होने का अनुमान है।इस संबंध में सीओ अभिषेक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर शरण स्थली चिन्हित करने के साथ नाव की व्यवस्था की गई है और हर समय दियारा इलाके पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े
जिला पार्षद ने एडीएम से अंचल कार्यालय में हो रही गड़बड़ी की किया शिकायत
एसडीओ व एसडीपीओ ने खेढ़वां देवी स्थान पहुंचकर मेला को लेकर जायजा लिया
फाइलेरिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
सुजीत कुमार के समर्थन में उतरे विद्यासागर विद्यार्थी गुट के सभी नियोजित शिक्षक : विनोद ठाकुर
गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड