पानापुर की खबरें :  गंडक में लगातार बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में बढ़ी चिंता 

पानापुर की खबरें :  गंडक में लगातार बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में बढ़ी चिंता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है .नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण गुरुवार को रामपुररुद्र 161 एवं पृथ्वीपुर गांव के निचले इलाकों के दर्जनों घरों की दहलीज तक नदी का पानी पहुँच गया है   इन गांवों के दर्जनों परिवार पानी से घिर गये है .ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में अगर इसी तरह वृद्धि जारी रही तो शुक्रवार तक  सैकड़ो परिवारों को विस्थापितजिंदगी बिताने को विवश होना पड़ेगा  .

 

नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण रामपुररुद्र ,सारंगपुर, बसहिया ,सोनवर्षा ,सलेमपुर ,पृथ्वीपुर आदि गांवों के सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी  मक्के ,धान एवं सब्जियों के फसलों के नष्ट होने का भय सताने लगा है .विगत कई वर्षों से लगातार बाढ़ की विभीषिका झेल चुके किसानों के चेहरे गंडक के बढ़ते जलस्तर के कारण मुरझाने लगे है . हालांकि जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से पानी के डिस्चार्ज में कमी आयी है .एक दो दिन में नदी के जलस्तर में गिरावट होने लगेगी .

 

 

सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने जगदीश ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सरपंचों की बैठक की गयी जिसमे प्रखंड स्तरीय सरपंच संघ का गठन किया गया . बैठक में सर्वसम्मति से रसौली ग्राम कचहरी के सरपंच जगदीश राय को अध्यक्ष जबकि धेनुकी ग्राम कचहरी की सरपंच रीना देवी को उपाध्यक्ष चुना गया .कोंध ग्राम कचहरी की सरपंच सोनाली देवी को संघ का कोषाध्यक्ष जबकि टोटहा जगतपुर की सरपंच बबिता देवी को प्रवक्ता बनाया गया .बैठक में साधु राय ,सुरेश राम ,वकील राय ,मुनमुन कुमार सिंह ,चंदेश्वर ठाकुर , केश्वर राय सहित अन्य उपस्थित थे .

 

हिरासत में लिए गये 19 लोगो को पुलिस ने छोड़ा ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

रामदासपुर गांव में शराब पीने से दो मजदूरों की मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात रामदासपुर एवं तुर्की गांव से नट जाति के 21 लोगो को हिरासत में लिया था .हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार को दर्जनों महिलाओं ने स्थानीय थाने के सामने हंगामा किया था एवं पुलिस प्रशासन पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया था . इस बीच गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में लिए गए 19 लोगो को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया वही रामदासपुर गांव निवासी विदेशी नट एवं हरेंद्र नट को छपरा जेल भेज दिया .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि रामदासपुर गांव निवासी विदेशी नट शराब मामले का नामजद अभियुक्त था वही हरेंद्र नट संदिग्ध स्थिति में मरे ठेकेदार रोहित के संपर्क में था .

 

 

साइबर अपराधियों ने युवक से की पंद्रह हजार की ठगी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

साइबर अपराधियों द्वारा एक युवक को झांसे में लेकर लगभग पंद्रह हजार रुपये की ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस मामले को लेकर पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव निवासी अनिल कुमार साह ने पानापुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है .पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत माह की 21 तारीख को मैंने एयरटेल थैंक एप्स से 239 रुपये का रिचार्ज कराया .रिचार्ज नही होने के बावजूद रुपये कट गये जिसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर से की .कस्टमर केयर द्वारा बताया गया कि दस दिनों के अंदर आपकी राशि वापस आ जायेगी .गत सोमवार को कस्टमर केयर बनकर किसी ने पैसे वापस करने के लिए एयरटेल ऐनी डेक्स एप डाउनलोड करने की बात कही .एप डाउनलोड करते ही मेरे मोबाइल को हैक कर मेरे एयरटेल पेमेंट बैंक से 14733 रुपये की निकासी कर ली गयी .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .

यह भी पढ़े

पति की हरकत से रो पड़ी दुल्हन, चीखपुकार सुन पहुंचे ससुरालीजन.

क्या सीवान में आ रहा फिर जंगलराज ?

समस्याओं के शाश्वत समाधान बताते हैं गोस्‍वामी तुलसीदास

भारतीय मूल के ऋषि सुनक की सिमटती संभावनाएं,कैसे?

महान संत और अद्भुत कवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर रोचक कथा!

कैसे सदैव संवेदनशील रही है हमारी न्यायपालिका?

क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसको लेकर सोनिया-राहुल पर ईडी कस रहा शिकंजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!