सहरसा की खबरें : उत्पाद अधीक्षक ने अपने पद से दिया त्यागपत्र
श्रीनारद मीडिया, अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
एक तरफ जहां बेरोजगारी के कारण काफी मारामारी चल रही है ।वही सहरसा के उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। लगभग 12 साल तक अपनी सेवा पर बने रहने और सहरसा में लगभग ढाई साल तक सेवा देने के साथ बीते दिनों नशीलियां एवं कार्य वादियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए करीबन 71 लोगों को गिरफ्तार किया , और अचानक अपने पद से त्यागपत्र दे दिए ।त्यागपत्र देने के बाद कई तरह की चर्चाओं के साथ बाजार काफी गर्म दिखा । वही उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि मैं अब परिवारिक जिंदगी जीना चाहती हूं। मैं अपनी मर्जी से इतने दिन सेवा के बाद ; और सेवा में बने रहने के साथ परिवारिक जिंदगी जीने के कारण अपने पद से त्यागपत्र दिया हूं।
स्वच्छता ग्राही संघ की हुई बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
स्वच्छता ग्राही संघ के सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड इकाई कि आज बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मुकेश कुमार ने कहा कि संघ के सभी सदस्य एक परिवार की भांति कार्य करता है , और सभी सदस्य को समान भावना से देखता है। वर्तमान में सरकार की कुछ नीति जो कि सदस्यों के लिए हितकारी नहीं है , उसमें सुधार की उन्होंने सरकार से मांग किया है ,और कहा है कि संघ की तरफ से हम सरकारी कार्य में लगे जो भी स्वच्छता ग्राही है उन्हे ही अगले कार्य में लगाने की मांग करता हूं। आज तक जो भी सदस्य स्वच्छता ग्राही विभाग में कार्यरत है एवं अपना मूल्यवान समय दिए हैं उन्हें बिना कारण हटाकर नए सदस्यों को धन बल के बल पर लाना सरासर नाइंसाफी है। मैं सरकार की इस नियम का पुरजोर विरोध करता हूं , तथा सरकार एवम विभाग से इस नियम में सुधार की मांग करता हूं। वहीं संघ के पंचगछिया पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक विकास कुमार ने कहा की इसके लिए माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से मिलकर उनके द्वारा सरकार एवम विभाग को मांग पत्र सौंपा जाए। वही बारहशेर के पर्यवेक्षक अमर कुमार सिंह रकिया के पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह बिहरा के पर्यवेक्षक नीरज कुमार ने कहा कि हम सभी तन और मन से संघ के साथ हैं और सदैव संघ के हित में ही काम करेंगे। इस बैठक में सीहोल के कन्हैया कुमार पटोरी के बैकुंठ झा औकाही के शिवकुमार बाड़ा से अमितेश कुमार सत्तर से विपिन कुमार बिजलपुर से चंद्रशेखर ठाकुर पूरीख से सुशील कुमार विशनपुर से संतोष आदि सभी स्वच्छता ग्राही मौजूद थे।
गौरव गढ़ में ज़मीन विवाद में महिला सहित पांच लोग जख्मी थाना में हुई मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
सदर थाना क्षेत्र के गौरबगढ़ वार्ड आठ में जमीन बिबाद में एक महिला सहित पांच लोगों को जख्मी कर दिया।इस मार पीट में मिर्ची पाउडर फेक कर एवम लाठी फरसा से भी मारपीट किया गया जिसमें अड़हुल देवी,पप्पू कुमार,बिपिन यादव,रूपेश कुमार सहित अन्य ज़ख्मी हो गए।
घायलों का सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में रहा इलाज चल रहा है।परिजन रोहित ने सदर थाना में तहरीर देकर गांव के ही समरथ यादव,गजेन यादव,गगन यादव,दिलखुश,मनखुश,बाबुल,अभिमन्यु पर लाठी,फरसा,कुदाल से मारपीट करने का लगाया आरोप लगाया है।सूचना के बाद सदर अस्पताल व घटना स्थल पहुंच 112 की टीम ने इस घटना की जांच की।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार , गया जेल
दुबई से मजदूर के पार्थिव शरीर को भोजपुरिया परिवार यूएई ने भेजा सिवान
सारण में जहरीली शराब दो की मौत, 19 लोगों की आंख की रोशनी गयी, पीएमसीएच में भर्ती
भगवानपुर हाट की खबरें : डीसीएलआर ने लघु जल संसाधन की व्यवस्था का किया जांच