अधूरे सपनों को पूरा करने के संकल्प के साथ मनी स्वर्गीय मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया । वर्मा परिवार द्वारा स्थापित विभिन्न विद्यालयों द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं ने यह संकल्प व्यक्त किया ।
इस अवसर पर तपी प्रसाद उच्च विद्यालय तथा केशव ज्ञान वाटिका स्थित उनके समाधि पर कईँ कार्यक्रम आयोजित हुए । सभा की अध्यक्षता करते हुए आशिक अंसारी ने कहा कि मुन्ना वर्मा एक संपन्न परिवार से आकर भी आजीवन गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे । अभी उनका सपना अधूरा है ।
धर्मेंद्र वर्मा के पुत्र विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि समाज में बदलाव की लड़ाई अभी अधूरी है ।हम आप सबों के सहयोग से उसे पूरा करेंगे । जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव वीरेंद्र यादव ने मुन्ना वर्मा के शिक्षा के क्षेत्र.में किए गए योगदान को याद किया ।
सभा में सरपंच जमालुद्दीन अंसारी , लालबाबू खरवार , प्रो. ओमप्रकाश श्रीवास्तव , उप सरपंच अनिरुद्ध तिवारी , जनार्दन शर्मा , आफताब आलम ने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह आगत अतिथियों का स्वागत किया । विद्यालय की छात्र – छात्रा नीतू कुमारी , ज्योति कुमारी , अणु कुमारी , प्रतिभा कुमारी , शालू कुमारी , शिल्पी कुमारी , सीबी कुमारी , रेशमा कुमारी , विशाल कुमार ने मुन्ना वर्मा के व्यक्तित्व – कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्शन के लिए विद्यालय के छात्रों रूपेश कुमार , सचित वर्मा , सावित्री कुमारी , रिया कुमारी , नेहा परवीन , नेहा खातून , वंदना कुमारी , सन्नी कुमारी , नेहाल कुमार को पुरस्कृत किया । रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय ने अपनी विद्यालयी पत्रिका प्रभा का अगला अंक स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा पर निकलने की घोषणा की ।
सभा का संचालन उदय कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कुमार विजेता ने किया ।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार , गया जेल
दुबई से मजदूर के पार्थिव शरीर को भोजपुरिया परिवार यूएई ने भेजा सिवान
सारण में जहरीली शराब दो की मौत, 19 लोगों की आंख की रोशनी गयी, पीएमसीएच में भर्ती
भगवानपुर हाट की खबरें : डीसीएलआर ने लघु जल संसाधन की व्यवस्था का किया जांच