घर में इस जगह लगाएं तुलसी, गेंदा और अशोक का पेड़, हो जाएंगे मालामाल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पेड़ हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं. पेड़ वास्तु के हिसाब से वास्तु दोष भी दूर कर सकते हैं. पेड़-पौधे अगर सही दिशा में न हो तो ये शारीरिक, आर्थिक, मानसिक समस्या का कारण बन सकते हैं. आज हम बात करेंगे खास उपायों की कि किन दिशाओं में पेड़ लगाकर आप बन सकते हैं मालामाल.
अगर पेड़-पौधों को सही दिशा के अनुरूप स्थान दिया जाए तो ये बहुत ही चमत्कारी लाभ प्रदान करते हैं. वहीं इन पेड़-पौधों को गलत दिशा में लगा दिया जाए तो यह हानि प्रदान करते हैं.
घर की उत्तरपूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे- तुलसी, गेंदा, लिली, केला, हरीधूप, अंबाला, पुदीना, हल्दी आदि लगाने चाहिए.
घर की ईशान कोण या पूर्व दिशा में छोटे पौधे लगाने से परिजनों की सेहत दुरुस्त रहती है और सामाजिक रिश्ते मजबूत रहते हैं.
तुलसी का पौधा आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है. इसलिए तुलसी के पौधे को घर के केंद्र में ही लगाना चाहिए. अगर घर के केंद्र में संभव न हो तो इसे घर की उत्तर दिशा में लगाएं.
उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल लगाएं या ऐसा पौधा लगाएं, जिसमें नीले रंग के फूल आते हों. नीला रंग जीवन में समृद्धि लाता है और पानी की तरह जीवन को गति प्रदान करता है. सकारात्मक ऊर्जा की तरंगें पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की तरफ आती है यानी ईशान से नैऋत्य की तरफ.
ऊंचे पेड़ जैसे नारियल, नीम, अशोक के पेड़ आदि घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा या नैऋत्य दिशा में लगाने चाहिए.
पश्चिम दिशा में भूल से भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. लाल रंग के फूल घर की दक्षिण या आग्नेय कोण में लगाने चाहिए. ये पौधे जीवन में ऊर्जा और उमंग भरते हैं.
अनार का पेड़ घर के अंदर न लगाकर घर के बाहर लगाना चाहिए. इसे दक्षिणपूर्व दिशा में लगाने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
बेल का पेड़ घर के वायव्य कोण में लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है, इसे घर के अंदर ही लगाना चाहिए. इससे हर नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है और सभी परिजन यशस्वी बनते हैं.
सफेद रंग के फूल के पौधें जैसे- चांदनी, मोगरा, चमेली के पौधे पश्चिम में लगाने से लाभ के मौके मिलते हैं और बच्चों में रचनात्मक शक्ति बढ़ती है. “,”
यह भी पढ़े
घर में इस जगह लगाएं तुलसी, गेंदा और अशोक का पेड़, हो जाएंगे मालामाल