सीवान के लाल शोभित श्रीवास्तव ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 155 वां रैंक 

सीवान के लाल शोभित श्रीवास्तव ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 155 वां रैंक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जब मन बना लिया है ऊंची उड़ान का तो फिजूल है कद मापना आसमान का ।
जिले के नौतन प्रखंड में नौतन बाजार के लकड़ी व्यवसायी श्याम किशोर प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र शोभित श्रीवास्तव ने बीपीएससी की 66वीं संयुक्त परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।
उन्हें उक्त परीक्षा में 155 वीं रैंक हासिल हुई है, जिससे उन्हें जिला प्रोबेशन पदाधिकारी का पद प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि को लेकर पूरा परिवार, गांव व क्षेत्र काफी खुश है।
ज्ञात हो कि शोभित श्रीवास्तव ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई सीवान स्थित डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल कन्धवारा से पूरी की है, इसके बाद 12वीं की पढ़ाई विवेकानंद स्कूल दिल्ली से 92% अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
बचपन से ही पढ़ाई और खेलकूद में मेधावी शोभित आईआईटी आई एसएम धनबाद से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है।
माता वीणा श्रीवास्तव अपने बेटे शोभित श्रीवास्तव के बारे में बताती हैं कि उसे शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रही जो आज पूरी होती दिख रही है उसने नौकरी के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा की तैयारी बड़ी लगन से की थी।
गौरतलब हो कि शोभित श्रीवास्तव इन दिनों छत्तीसगढ़ में सब डिविजनल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े

दुबई से मजदूर के पार्थिव शरीर को भोजपुरिया परिवार यूएई ने भेजा  सिवान 

सीमा पर तैनात जवानों को कौन बांधता है राखी ? उन तक कैसे पहुंचते हैं बहनों के भेजे राखी, पढ़े यह खबर

गौतम बुद्ध  क्यों कहा था कि हर इंसान की चार पत्नियां  होनी चाहिए

जिस घर में होता है यह पेड़ वहां अकाल मृत्यु और चिंताएं प्रवेश नहीं कर पाती

घर में इस जगह लगाएं तुलसी, गेंदा और अशोक का पेड़, हो जाएंगे मालामाल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!