मशरक  की खबरें :   सड़क की पुलिया को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदन

मशरक  की खबरें :   सड़क की पुलिया को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बंगरा पंचायत के ग्रामीणों ने खेतों में जल की जमाव से परेशान होकर पानी की निकासी के लिए अंचल अधिकारी के पास आवेदन देकर गुहार लगाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बंगरा काली अस्थान से लेकर मध्य विद्यालय के पीछे किसानों का उपजाऊ जमीन पानी के जल जमा होने के कारण बेकार पड़ा हुआ है।

यह जलजमाव प्राकृतिक नहीं है बल्कि सड़क पर बनाए गए पानी की निकासी की पुलिया को दबंगों के द्वारा अवरुद्ध कर देने के कारण हुआ है। इस जलजमाव से ग्रामीणों के कहने के अनुसार लगभग 100 एकड़ उपजाऊ जमीन बेकार पड़ा हुआ है, जिससे गरीब तबका के किसान परेशान है। आवेदन के माध्यम से अंचल अधिकारी महोदय से अतिक्रमण किए गए पुलिया को जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मांग किया गया है। निवेदन करने वालों में मुख्य रूप से बबन सिंह, दूधनाथ ठाकुर, जलेश्वर सिंह, भैरव प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र यादव सहित कई दर्जन लोग हैं।

 

सेमरी मुसहर टोली में चलाया  गया छापेमारी अभियान, दो हजार महुआ फास नष्ट

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सेमरी मुसहर टोली गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में अवैध ढ़ंग से गैलनो में छुपा कर रखा दो हजार लीटर महुआ फास नष्ट किया गया जो शराब बनाने को रखा गया था।

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एएलटीएफ टीम में दारोगा मो फूलहसन और थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में सेमरी मुसहर टोली गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया जहा प्लास्टिक के गैलनो में छिपा कर रखा गया 2000 हजार लीटर महुआ फास नष्ट कर सभी उपकरणों और गैलनो में आग लगा दिया गया। वही पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए।

 

सारण स्नातक चुनाव को लेकर शिक्षक नेता ने की बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मसरख बीआरसी के सभागार में शुक्रवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी शप्रत्याशी समेन्द्र बहादुर की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता प्रमोद कुमार सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मसरख में सबसे अधिक मतदाता बनाएंगे ताकि जिला में प्रखंड का नाम अग्रीम श्रेणी में रहे,समेन्द्र बहादुर ने कहा कि हम सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत कर शिक्षकों का मान बढ़ाने का काम करेंगे l

इस अवसर पर संजय राय,इन्द्रजीत महतो, अरविंद कुमार सिंह, अरविंद चौहान लव कुमार भूपेंद्र कुमार सिंह मेराज अहमद श्रीकांत यादव, रहमत अली, ओमप्रकाश शाह ,चंदन कुमार, संजीत कुमार सिंह अनील मिश्रा,डॉक्टर कमल मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्नातक निर्वाचन के भावी प्रत्याशी समेन्द्र बहादुर ने कहा कि मशरक प्रखंड में 1000 मतदाताओं के नाम दर्ज कराने के लिए फर्म का वितरण शिक्षको के बीच किया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के नाम जुड़ो जा सके l शिक्षक नेता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रखंड से इतनी संख्या में शिक्षक का मतदाता में जोड़वाने का काम करेंगे कि इस प्रखंड का नाम रौशन हो सके l

 

वन विभाग कार्यालय परिसर में वन रेंजर्स ने किसानों के साथ किया बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक वन विभाग कार्यालय परिसर में वन रेंजर्स संजय कुमार की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक आयोजित शुक्रवार को किया गया, इस बैठक में मुख्य रूप से वनरक्षी मलय कुमारी के साथ क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। रेंजर्स संजय कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत क्षेत्र में काफी संख्या में पौधारोपण करना जरूरी है, इसके लिए अनुदान दर पर क्षेत्र के किसानों को पौधा का विक्रय किया जा रहा है, फलदार वृक्ष से लेकर सभी प्रकार के पौधे सिर्फ ₹10 में वन विभाग में उपलब्ध है।

उन्होंने यह भी बताया कि किसान अगर₹10 की दर से पौधा को ले जाकर अपने खेतों में लगाते हैं तो 3 वर्ष बाद उपलब्ध पाए गए पौधे पर ₹70 प्रति पौधा की दर से सरकार द्वारा पैसा प्रदान किया जाएगा। वनरक्षी मलय कुमारी ने उपस्थित किसानों को खेतों में पौधारोपण करने को लेकर तकनीकी बातों को बताया, उन्होंने यह भी कहा कि फिर पौधा लगाना बहुत जरूरी है।

कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो जल से प्रभावित होने के कारण सूख जाते हैं, इस प्रकार के पौधों को जहां जमीन पर पानी का लगाओ कम होता है वहां लगाने के लिए बताया गया। उपस्थित किसानों ने भी पौधे के विषय में वन पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से वन रेंजर्स संजय कुमार, वनरक्षी मलय कुमारी, वन कर्मी रमन कुमार सिंह, किसान वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, राज किशोर राय सहित प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल शोभित श्रीवास्तव ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 155 वां रैंक 

दुबई से 25 दिन बाद हथौड़ा पहुंचा मुन्‍ना यादव का शव

तीन दिवसीय खेढ़वा मेला  हुआ प्रारंभ, पूजा के लिए पहुंचे लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु 

सीमा पर तैनात जवानों को कौन बांधता है राखी ? उन तक कैसे पहुंचते हैं बहनों के भेजे राखी, पढ़े यह खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!