पानापुर की खबरें : गंडक का जलस्तर स्थिर लेकिन खतरा बरकरार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
विगत तीन दिनों से बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर शुक्रवार को फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है लेकिन सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो को फिलहाल राहत मिलता नही दिख रहा है .
नदी के बढ़े जलस्तर के कारण रामपुररुद्र 161 एवं पृथ्वीपुर गांव के निचले इलाकों के दर्जनों घरों की दहलीज तक पहुँचा नदी का पानी अभी पूरी तरह उतरा नही है जिससे लोगो की परेशानी अभी कम नही हुई है .
ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर है लेकिन फिर भी खतरा अभी टला नही है. जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में फिलहाल बारिश नही हो रही है जिस कारण वाल्मीकिनगर बराज से पानी का दैनिक डिस्चार्ज लेवल दो लाख क्यूसेक से कम हो गया है .उन्होंने बताया कि सारण तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है एवं लोगो को फिलहाल घबराने की जरूरत नही है .
मारपीट में दो महिलाओं सहित चार घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए .घायल रेवंती देवी ,मुन्नी देवी , भोला राय एवं सुभाष राय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में किया गया .
यह भी पढ़े
सीवान के लाल शोभित श्रीवास्तव ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 155 वां रैंक
दुबई से 25 दिन बाद हथौड़ा पहुंचा मुन्ना यादव का शव
तीन दिवसीय खेढ़वा मेला हुआ प्रारंभ, पूजा के लिए पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु
सीमा पर तैनात जवानों को कौन बांधता है राखी ? उन तक कैसे पहुंचते हैं बहनों के भेजे राखी, पढ़े यह खबर