भगवानपुर हाट की खबरें :  टेंपू पलटने से घायल वृद्ध की हुई मौत से मचा परिवार में कोहराम

भगवानपुर हाट की खबरें :  टेंपू पलटने से घायल वृद्ध की हुई मौत से मचा परिवार में कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिमल चौक के समीप गुरुवार के शाम चालक के लपरवाही से पलटी टेंपू में सवार घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार के देर रात हो गई । मृतक थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी सहोदर तिवारी के 70 वर्षीय पुत्र प्रभूनाथ तिवारी बताया जाता है ।

स्वजनों के अनुसार प्रभुनाथ तिवारी  गुरुवार को मोरा बाजार से टेंपू पर सवार हो भगवानपुर थाना जा रहे थे । बताया जाता है कि उन्हें अपने पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था । जिसके निपटारा के लिए थाना आवेदन देने जा रहे थे कि तेज गति से चल रही टेंपू चालक के लप्रवाही से बिमल चौक के समीप पलट गई ।

जिससे सवार प्रभूनाथ तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने घटना के सूचना सी एच सी भगवानपुर को दे एंबुलेंस मंगवा सीधे घायल की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल सिवान पहुंचा दिया । जहां से चिकित्सको ने स्थिति खराब देख गोरखपुर रेफर कर दिया ।

गोरखपुर ले जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया । शुक्रवार को शव गांव पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया । पुलिस मृतक के घर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल सिवान भेज दिया । मृतक को एक पुत्र सतेंद्र तिवारी है ।मृतक की पत्नी सुंडरपातो देवी पति के मौत की खबर सुन रो रो कर बेहाल हो गई है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया रहमत राय , मंटू सिंह , वार्ड सदस्य शभू सिंह सहित अन्य ग्रामीण पहुंच परिजनों को
ढाढस बंधाया । पुलिस टेंपु जप्त कर थाना के गई है । वहीं चालक फरार बताया जाता है । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।

 

क्रेन के धक्के से बाइक सवार घायल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बाबा चौक के पास शुक्रवार को क्रेन के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे देख लोगों ने क्रेन को घेर लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को जब्त कर थाना लाया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए सिवा न ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेन मोरा की तरफ जा रहा था। जबकि बाइक सवार बाबा चौक से जैसे हीं आगे बढ़ा वह क्रेन की चपेट में आ गया। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

मलमलिया चौक के एक दुकान का ताला तोड़कर मोबिल व अन्य समानों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना  क्षेत्र के मलमलिया चौक के महम्मदपुर रोड में एक मोटर पार्ट्स की दुकान (भारत ट्रेडिंग) का ताला तोड़कर गुरुवार की रात मोबिल व मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली गई है। यह दुकान लहुरी कौड़िया गांव के रजनीश नारायण सिंह की बताई जाती है। शुक्रवार की सुबह बगल के एक मिस्त्री ने मोटर पार्ट्स की दुकान का दरवाजा खुला देखकर दुकान मालिक को फोन किया।

यह खबर मिलते हीं वे थोड़ी हीं देर में वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दुकान में बिक्री के लिए रखे गए मोबिल की करीब तीस बाल्टियां, दुकान में लगा बैट्री, इनवर्टर व अन्य स्पेयर पार्ट्स जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये होगी, की चोरी कर ली गई है। उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर एएसआई वीरबहादुर सिंह ने स्थल पर जाकर जांच की और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि मलमलिया चौक पर चोरों ने आतंक मचा रखा है। पिछले तीन सप्ताह में इस चौक पर चोरी की यह तीसरी घटना है। इस चौक पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने मलमलिया चौक पर पुलिस चौकी की व्यवस्था करने की मांग की है।

 

युवती के अपहरण के मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बगौछिया गांव से वर्ष 2021 में एक युवती का अपहरण का प्राथमिकी थाना में दर्ज
कराई गई थी । इस मामले मै बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेरिया निवाड़ी धुपनाथ सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी । प्राथमिकी दर्ज के बाद से आरोपी फरार चल रहा था । गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल शोभित श्रीवास्तव ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 155 वां रैंक 

दुबई से 25 दिन बाद हथौड़ा पहुंचा मुन्‍ना यादव का शव

तीन दिवसीय खेढ़वा मेला  हुआ प्रारंभ, पूजा के लिए पहुंचे लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु 

सीमा पर तैनात जवानों को कौन बांधता है राखी ? उन तक कैसे पहुंचते हैं बहनों के भेजे राखी, पढ़े यह खबर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!