शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास के लिए जरूरी है स्काउट गाइड
पंचदेवरी। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गोपालगंज के तत्वाधान में बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां में पांच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला ट्रेनर जीतु सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिला ट्रेनर ने कहा के प्रशिक्षण में बच्चों का शारीरिक, मानसिक, नैतिक विकास होता है। प्रशिक्षण में गांठबंधन, टेंट निर्माण, देश सेवा, बुजुर्गों की सेवा, आत्मरक्षा सहित कई जानकारियां दी जाति हैं। प्रशिक्षण के तहत छात्रों को हाइकिंग की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइडों को उनके शिविर स्थल की जानकारी नहीं दी जाती है। रास्ते में झाड़ियों, पत्थरों, कंकड़ों एवं अन्य चीजों से रास्ते में संकेत बने होते हैं। उसी संकेत को देखकर बच्चे अपने शिविर स्थल पर पहुंचते हैं। इसे वन विद्या भी कहते हैं। जहां पहुंचकर अपने रहने के लिए स्वतः टेंट का निर्माण करते हैं। इस बीच स्कूल के प्राचार्य रविरंजन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। स्काउटों गाइडों ने पिरामिड बनाकर सलामी दिया। दोनों अतिथियो ने स्काउट गाइड आंदोलन हाकिंग के महत्व को विस्तृत रूप से जानकारी छात्रों को दिया। इस शिविर में यूनिट लीडर ज्योति पाण्डेय, स्वाती कुमारी, प्रिमा मैम एवं मेडिकल यूनिट की ओर से यूनिट लीडर सफी आलम, अनु कुमारी, अभीजीत राय, ज्योति श्रीवास्तव, अल्का कुमारी, मुकेश कुमार अपने स्कूल यूनिट को नेतृत्व कर रहे थे।