छपरा के मकेर में एक साथ छह शव पहुंचते मची चीख पुकार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में आज पोस्टमार्टम के बाद लगभग आधा दर्जन शव को अंतिम संस्कार हेतु जिला प्रशासन ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही शव के गांव पहुंचते ही हाहाकार मच गया और परिजनों के रोने और चिल्लाने करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। गांव में जहां चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है वहां लोग एक दूसरे को सांत्वना देने भरसक प्रयास कर रहे हैं अभी तक लगभग आधा दर्जन शव गांव पहुंच गए हैं और उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। और संभवत रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
घटनास्थल मकेर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के नोनिया टोली गांव में बाकी बचे शव के आज देर रात या कल सुबह में पहुंचने की संभावना है। जबकि पटना से6और लोगो के मरने की सूचना आ रही है लेकिन अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल मकेर और सोनहो केविन गावों में हाहाकार मचा हुआ है जिनके परिजन घटना में असमय काल क्लवित हुए है।
सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मकेर थानेदार नीरज कुमार मिश्रा को और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जबकि किशोरी चौधरी को मकेर का नया थानेदार बनाया गया है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : मुहर्रम पर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक
सीटीई भवन में चहक प्रशिक्षण का समापन आज
जहरीली शराब कांड में सारण एसपी ने की बड़ी करवाई, मकेर थानाअध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को किया निलंबित
माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव आज कॉलेजिएट में तैयारी पूरी