तीन दिन हर घर में लहराएगा तिरंगा

तीन दिन हर घर में लहराएगा तिरंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर घर तिरंगा अभियान, युवा मंडल विकास कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा,स्वच्छता एवं श्रमदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम युवा मंडल/ महिला मंडल सशक्तिकरण अभियान में युवाओं की सहभागिता आदि प्रमुखता से रही।

युवा क्लब विकास कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु विकासखंड फतेहपुर, देवा ,सूरतगंज,त्रिवेदीगंज में 4 अगस्त से 12 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसी क्रम मे ब्लॉक फतेहपुर ग्राम पंचायत इसरौली में युवा मंडल गठन एवं सशक्तिकरण अभियान का समापन सामारोह के साथ ही साथ स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत संगोष्ठी एवं हर घर तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे 25 ग्राम पंचायतों के युवाओं ने भाग लिया । युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्रीमती प्रियंका चौहान ने युवाओं को कार्यक्रम के दौरान बताया कि युवा मंडलों के स्वंसेवक 13 से 15 अगस्त के मध्य घर-घर में तिरंगा झंडा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित एवं जागरूक करेंगे और हर घर में तिरंगा अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे साथ ही उस गांव के स्वतंत्रता सेनानियों की अनसुनी कहानियों का अभिलेखीकरण तथा उनके नाम पर वृक्षारोपण किए जाने के लिये आग्रह किया गया।
युवा क्लबों की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय किए जाने हेतु ट्विटर अकाउंट @nyksIndia, @nyks utterpradesh, @nyk barabanki को फॉलो करने के साथ-साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर सक्रिय किए जाने पर बल दिया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान ने सभी स्वयंसेवक, युवा क्लब के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि आजादी का अमृत महोत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में भव्यता के साथ उत्साह पूर्वक मनाएं तथा इस दौरान नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित विधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। घर-घर तिरंगा लगाने में तिरंगा प्रोटोकॉल का ध्यान रखें कार्यक्रम मे जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान, ब्लॉक अधिकारी रश्मि त्रिपाठी, युवा स्वयंसेवक सुनील कुमार ,ज्योति देवी श्लोक , सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  मुहर्रम पर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक

सीटीई भवन में चहक प्रशिक्षण का समापन आज

जहरीली शराब कांड में सारण एसपी ने की बड़ी करवाई, मकेर थानाअध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को किया निलंबित

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को न्यूनतम दर पर सरकार वित्तीय सहायता दे रही हैं : प्रियंका कुमारी

माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव आज कॉलेजिएट में तैयारी पूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!