कीचड़ में तब्दील हो चुका है जामो गैस एजेंसी रोड
श्रीनारद मीडिया, सीवान (सीवान)
सीवान जिला केगोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जामो बाजार के इंडेन गैस एजेंसी की तरफ जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। बताया जाता है कि जामो बाजार के शहीद कवींद्र इंडेन गैस एजेंसी की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
इस सड़क से हर दिन हजारों लोगो का आवागमन होता है। बताया जाता कि सड़क जर्जर होने से दुर्घटनाओं का होना आम हो चुका है।सड़क की बदहाली से आये दिन लोग इस सड़क पर गिरते रहते हैं।
इस रोड से गुजरने वाले सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते हैं। बरसात में तो ये सड़क तो पूरी तरह तालाब बन जाती है और कीचड़ में तब्दील हो चुकी इस सड़क से गुजरना जोखिम भरा है।
सड़क की स्थिति इतना खराब है कि लोग मजबूरन इस सड़क से अपना जान जोखिम में डाल कर आगवामन करते हैं। बताया जाता है इस क्षेत्र का एक मात्र गैस एजेंसी इस रोड में होने के चलते ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने के चलते हर दिन रसोई गैस धारको की आना जाना लगा रहता है।
गैस से भरी गाड़ियों का भी आवागमन प्रतिदिन होता रहता है।कुछ स्थानीय लोगो का कहना है कि दो साल पूर्व बगल के गोपालगंज जिले के गंडक नदी का बांध टूटा था तो बाढ़ की पानी की तेज धार ने इस सड़क को जगह जगह ध्वस्त कर दिया था। जो अब तक बन सकी है।
सामाजिक कार्यकर्ता मनेजर कुमार, अमित सिंह, मुन्ना शर्मा, सुनील शर्मा अर्जुन कुशवाहा, तौफिक आलम, विकास पांडेय, राहुल कुमार आदि ने पथ निर्माण विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अविलंब सड़क बनवाने की मांग की है।