मुरलीधर शुक्ला सिवान गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

मुरलीधर शुक्ला सिवान गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान स्थित जिला परिषद सभागार में विगत दिनों विश्व भोजपुरी परिषद नई दिल्ली एवं सिवान हिंदी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में ‘कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 142वी जयंती’ के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित किया गया था। जिसमें सिवान जिला के विविध क्षेत्र से पांच विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था जो सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्घाटनकर्ता आर•एन• यादव,मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता यादव,जनाब तारिक जफर गनी,डॉ• जनार्दन सिंह के हाथों प्रख्यात शिक्षाविद् और लेखक श्री गणेश दत्त पाठक, डॉ•अमित कुमार,डॉ• अवधेश राय एवं युवा लोक गायिका प्रज्ञा पुष्प को सम्मानित किया गया था ।

उक्त आयोजन में अस्वस्थ होने के कारण वरिष्ठ लेखक मुरलीधर शुक्ला उपस्थित नहीं हो पाए थे। विश्व भोजपुरी परिषद बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक युवा साहित्यकार व शिक्षक डॉ•मन्नू राय तथा आयोजन समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह ने शुक्ल टोली स्थित आवास पर जाकर वरिष्ठ साहित्यकार,चिंतक मुरलीधर शुक्ला को सिवान गौरव सम्मान-2022 से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र,अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर प्रदान किए।

डॉ• मन्नू राय ने बताया कि सिवान की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में श्री मुरलीधर शुक्ला द्वारा संपादित की गई पुस्तक ‘सोनालिका’ एवं सिवान केंद्रित सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक,आर्थिक,शैक्षणिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि पर निरंतर सारगर्भित लेखन एवं संवाद के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।

सोनालिका के संपादक मुरलीधर शुक्ला को यह सम्मान मिलने पर सिवान वासियों में खुशी की लहर है तथा डॉ• अशोक प्रियमवद,डॉ• मंसूर आलम खान ,राजन कुमार,शिक्षक नेता मंगल कुमार साह,वसी अहमद गाैसी,हरिवंश कुमार,नवाब अंसारी,संजय कुमार यादव,राघवजी राय,अभिषेक भारद्वाज,डॉ शंभू यादव ‘संगम’ ,सुभाष राय,दिलीप कुमार शर्मा,दीपक कुमार प्रसाद,आनंद प्रकाश,विक्रान्त ठाकुर,ललन यादव,देव प्रकाश सिंह,हेमंत कुमार सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने श्री शुक्ला जी को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं।

यह भी पढ़े

विक्रान्त ठाकुर को मिला डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान 2022 

हथौडा केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक में जन्माष्टमी एवं महावीरी मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय

राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं, जन सेवा ही राष्ट्र सेवा – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र

शिक्षक संघ चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल ने जीत हासिल कर इतिहास रच दी

आरसीपी सिंह ने जेडीयू पार्टी से दिया इस्तीफा.

चहकोत्सव के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जगदीप धनखड़ को 528 और मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट

Leave a Reply

error: Content is protected !!