बसंतपुर की खबरें :  बीडीओ ने की स्वच्छता कर्मियों एव पर्यवेक्षकों संग बैठक 

 

बसंतपुर की खबरें :  बीडीओ ने की स्वच्छता कर्मियों एव पर्यवेक्षकों संग बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को
बी डी ओ रज्जन लाल निगम की अध्यक्षता में
प्रखंड के कचरा प्रंबधन योजना अंतर्गत चयनित
दो पंचायतों कन्हौली तथा राजापुर के स्वच्छता
कर्मियों एव पर्यवेक्षकों ने भाग लिया । बैठक में
कचरा घर घर उठाव हेतु डस्टविन का वितरण
तथा जो परिवार व्यक्तिगतशौचालय
सुविधा से वंचित है , उसका सर्वे कर साईट पर
इंट्री किया जाना है, ताकि उसे शौचालय की
सुविधा दी जा सके।

साथ ही साथ नगरीय व्यवस्था
की रूप रेखा के अनुसार घर घर दरवाजे से प्रत्येक
घर से कचरा सुखा / गीला दो अलग अलग डस्तविन
में इकट्ठा करके उसकी छटाई और निपटारा करते
हुए रिसाइकलिंग वाली सामग्री कवाड़ी को बेचा
जाएगा तथा खाद बनाने , सड़ने वाले सामग्री से
कंपोस्ट खाद बनाकर उसकी आपूर्ति की जाएगी।
सभी को अपना अपना अपना कार्य समय सीमा से
पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है ताकि जनहित /
सरकारी आदेश / की लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके ।
बैठक में कन्हौली तथा राजापुर पंचायतों के पर्यवेक्षक
तथा स्वच्छता कर्मी मौजूद थे ।

 

सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर ।

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

भगवानपुर के कौरिया नाथू मोड़ पर शुक्रवार
की रात सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए ,
जिसमे एक रेफर किया गया । घटना के बारे में बताया
गया है कि शुक्रवार की रात बसंतपुर थाने के सरेया
निवासी संजय कुमार , बबलू कुमार तथा निसांत
एकही बाइक पर घर आ रहे थे, जब वे लोग कौरीया
नाथू मोड़ एन एच 227 ए पर पहुंचे तो पीछे से
किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनो घायल हो गए
स्थानीय लोग इन्हें बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र पहुंचाया । तथा इलाज के बाद दो को छोड़
दिया गया तथा बबलू कुमार को रेफर कर दिया गया।

 

वाहन की धक्के से घायल बच्ची रेफर

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
भगवानपुर के नगवा में एन एच 331 पर घायल
बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद सिवान
रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि नगवा
एन एच 331 पर शनिवार को बच्चा मिया की
पुत्री 10 वर्षीय जुनैना खातून को एक वाहन ने
धक्का मार दी। घायल बच्ची को स्वजनों ने
बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहा
प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिवान रेफर
कर दिया गया ।

यह भी पढ़े

राजद के आधा दर्जन से अधिक विधायक नेता  जहरीली शराब पीने से मृत परिवारों से मिले 

राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं, जन सेवा ही राष्ट्र सेवा – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र

शिक्षक संघ चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल ने जीत हासिल कर इतिहास रच दी

आरसीपी सिंह ने जेडीयू पार्टी से दिया इस्तीफा.

चहकोत्सव के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जगदीप धनखड़ को 528 और मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट

Leave a Reply

error: Content is protected !!