सिधवलिया की खबरें : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्चपथ 27 फूटानीगंज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम की है ।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर गांव के भूलन सिंह के दो पुत्र संतोष कुमार सिंह और अखिलेश कुमार सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर के गोपालगंज से अपने घर हलुआर लौट रहे थे ।इसी दौरान एनएच 27 पार करने के दौरान फुटानीगंज के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया ।जिससे बाइक पर सवार संतोष कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई l वही, बाइक पर सवार दूसरा युवक अखिलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिधवलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवेदन दिया गया है प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
जनता दरबार में छ मामले की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में छ मामले की सुनवाई की गई ।सीओ अभिषेक कुमार ने कहा बताया कि जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े छह मामले सुनवाई के लिए आए ।जिसमें से तीन मामले का तत्काल निष्पादन किया गया वही तीन मामले के निष्पादन के लिए अगली तारीख मुकर्रर की गई ।जिसमें दोनों की उपस्थिति के लिए भी निर्देश दिया गया ।जनता दरबार में सीओ के अलावा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच मनाया अपना जन्मदिन
बसंतपुर की खबरें : बीडीओ ने की स्वच्छता कर्मियों एव पर्यवेक्षकों संग बैठक
मशरक की खबरें : पिकअप ने पैदल राहगीर को मारा टक्कर
पूर्व मुखिया पति के निधन पर शोकसभा आयोजित
राजद के आधा दर्जन से अधिक विधायक नेता जहरीली शराब पीने से मृत परिवारों से मिले