जदयू का केवल एक मालिक नीतीश कुमार–ललन सिंह.

जदयू का केवल एक मालिक नीतीश कुमार–ललन सिंह.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं होगी जदयू

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. शनिवार को आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफा के बाद सियासी तापमान काफी बढ़ गया है. जदयू ने आरसीपी सिंह से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सफाई मांगी थी. अब इसे लेकर जदयू की तरफ से रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि पार्टी का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह की पहचान नीतीश कुमार ने बनाई है.

आरसीपी को पार्टी का ज्ञान नहीं

ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह कहते हैं कि JDU डुबता हुआ जहाज है. लेकिन हम उनको बता देना चाहते हैं कि जदयू डुबता हुआ जहाज नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है. मगर ये बात है कि कुछ लोग उस जहाज में छेद करना चाहते हैं. आरसीपी सिंह पार्टी के बारे में कुछ नहीं जाते हैं. उनके पास कोई ज्ञान नहीं है. साथ ही, जदयू नेता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आरपीसी कभी संघर्ष में साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे.

पार्टी में कुछ लोग कर रहे षड्यंत्र

जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूरी पार्टी नीतीश कुमार जी की आभारी है कि उन्होंने ऐसे लोगों को पहचान लिया. हमने पहले भी कहा है कि बिहार में जदयू की संख्या जो 43 पर आ गई वो जनाधार की वजह से नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हुई षड्यंत्र की वजह से हुई, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचि जा रही है. वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार को लेकर साजिश रची गई थी. चिराग मॉडल का क्या हश्र हुआ सबको पता है. ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. नीतीश कुमार ने इसे समय रहते समझ लिया. ललन सिंह ने बिना नाम लेते हुए कहा कि साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!