पार्षद पति ने जमीन विवाद में महिलाओं की कर दी पीटाई
पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में जिला पार्षद के महिला और बुजुर्गों पर हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है. मामूली जमीन विवाद में पार्षद के पति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मिलकर दूसरे पक्ष की महिलाओं और बुजुर्गों के साथ जमकर मारपीट की है. इस हमले में छह लोगों के घायल होने की सुचना है. ये घटना दो दिन पहले की है. मगर इसका वीडियो सोमवार को अचानक से वायरल होने लगा.
वार्ड 19 के जिला पार्षद के पति हैं सोहैल अहमद
बताया जा रहा है कि वीडियो में मारपीट करता दिख रहा व्यक्ति वार्ड संख्या 19 की जिला पार्षद सैमा सोहैल के पति सोहैल अहमद हैं. वो अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से एक बुजुर्ग महिला सहित उसके घरवालों की पिटाई कर रहे हैं. ये पूरा मामला तरवारा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है. घटना में घायल हुए दूसरे पक्ष में अब्दुल मनान की पत्नी सबीरा खातून, पुत्री शाल्या सिद्दीकी और सोनी सिद्दीकी, पुत्र शहंशा सिद्दकी और इरफान अली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
काफी दिनों से चल रहा था जमीन विवाद
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला पार्षद सैमा सोहैल के पति सोहैल अहमद का पड़ोसी इरफान के साथ काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान पूरा इलाका रणभूमि में बदल गया. दोनों तरफ से लोग लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चलाते हुए दिखे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष की तरफ से बचाव की कोशिश में ईट चलायी जा रही है. इसमें कई बार पार्षद के पति जमीन पर गिर जाते हैं. फिर हाथ में लिए डंडा से प्रहार कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी है.
पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग
बिहार में जहरीली शराब से हो रही लगातार मौत के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. इसी बीच सीवान में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने सीवान जिले में 90 हजार लीटर शराब के साथ कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हाजीपुर में 89 लोग गिरफ्तार हुए है. कुल 149 लोग गिरफ्तार हुए है. सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करमलीहाता के समीप पुलिस पर शराब तस्करों ने फायरिंग की है. पुलिस ने तस्करों को खदेड़ कर शराब को जब्त किया है. सभी शराब तस्करों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सीवान जेल भेज दिया है.
शराब पकड़ने गयी पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र टड़वा हाइवे के समीप शराब की खेप को पकड़ने गयी. मुफस्सिल थाना पुलिस पर लाइनरों ने फायरिंग कर दिया. पुलिस सूत्रों की माने तो मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक स्कॉर्पियों में शराब का खेप आ रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहन का इंतजार में खड़ी थी. पुलिस ने जब वाहन को पकड़ना चाहा, लेकिन वाहन के आगे एक बाइक पर सवार तीन युवक लाइनर का काम कर रहे थे. जब तीनों लाइनर पुलिस को देखे तो भागना शुरू कर दिया. जब पुलिस ने पीछा किया तो एक लाइनर ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बाइक चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो लाइनर फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
- यह भी पढ़े…..
- तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है,थाने में दर्ज हुई शिकायत.
- अगर सरकार बनी तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
- मिस्त्री लेकर गांवों गांव बिजली ठीक करवाने के लिए घूमे, यह मेरा काम नहीं – विजय शंकर दुबे
- बिहार के इन कॉलेजों की रद्द होगी मान्यता, पटना हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश
- जंग के नाम पर इस महिला को फंसाना चाहते हैं पुरुष, जिस्म देखकर मिलते हैं अजीब ऑफर