भगवानपुर हाट की खबरें :  वार्ड अनुरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग उठी

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  वार्ड अनुरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग उठी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बलहा एराजी पंचायत के वार्ड सांख्य 10 के वार्ड अनुरक्षक चंदन दुबे के खिलाफ पांच अगस्त को बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव नंद किशोर राम के द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल कर गलीगलौज करने का आरोप लगाया गया है।जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र के वार्ड अनुरक्षकों ने सोमवार को भगवानपुर कॉलेज के परिसर में बैठक कर मुकदमा को वापस लेने की मांग प्रशासन से की ।

बैठक के बाद वार्ड अनुरक्षको ने बी डी ओ तथा थानाध्यक्ष को आवेदन दे मुकदमा वापस लेने की मांग की ।आरोपी वार्ड अनुरक्षक चंदन दुबे ने बताया की उनके खिलाफ पंचायत सचिव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराना एक साजिश का परिणाम है।

बैठक में अन्य अनुरक्षको के कहा प्रशासन जल्द से जल्द फर्जी मुकदमे को वापस नहीं करता है तो संघ इसका पुरजोर तरीके विरोध करेगा।इस बैठक में सुनील कुमार सिंह,बिरेंद्र कुमार सिंह,चितरंजन तिवारी,जितेंद्र पर्वत,वशिष्ट नारायण,पूनम रीता देवी,सुरेंद्र चौरसिया,विनोद सिंह,अभय कुमार ठाकुर,निरंजन सिंह,उमेश महतो ,उमेश प्रसाद आदि शामिल थे।

 

एन वाई के ने किया चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंडि त के रामपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया । कार्यक्रम प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह , शिक्षक रघु शरण प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह तथा एन वाई के के विनय शंकर सिन्हा के उपस्थिति में आयोजित की गई । चित्रकला में प्रथम आई प्रतिज्ञा कुमारी द्वितीय अंकिता कुमारी तृतीय चांदनी कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं सभी युवा युवतीओ को स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला । इस मौके पर विवेक कुमार , शालू कुमारी , सलोनी ठाकुर , नीतू कुमारी , श्वेता नंदा , ऋतुराज , रोशनी पांडे , अंशु कुमारी , अंकिता कुमारी , रीमा कुमारी , अरविंद कुमार, आदित्य कुमार , नसीब कुमार, सुजीत कुमार आदि शामिल थे ।

 

गमाला पूजा में उमड़ी आस्था की भीड़, पशु व पक्षियों की दी गई बली

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के गांव गांव काली स्थान पर गमला पूजा को ले काफी
उत्साह देखा गया । गांव के काली स्थान पर देवी भक्तों द्वारा देवी आरती , भजन एवं पूजन
गीतों के साथ साथ पचरा गाया गया । हर गांव में देवी भक्त द्वारा देवी को आह्वान कर गांव
के कल्याण एवं शांति सद्भाव के लिए पूजा अर्चना की । इस अवसर पर गमाला पूजा के लिए
पशुओं एवं पक्षियों कि बली दी गई । सारी पट्टी गांव में देवी भक्त ओम प्रकाश पांडेय एवं भगवान मांझी ने माता का पूजा लिया ।  वहीं भगवानपुर काली मंदिर परिसर में देवी भक्त राम लाल मांझी ने पूजा
लिया । देवी स्थान पर गमाला पूजा से पूर्व ब्रह्म बाबा के स्थान पर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की गई । उसके
बाद देवी स्थान पर बैदिक मंत्रोच्चारण से माता को आह्वान किया गया तथा बलि की जाने वाले
शस्त्र की पूजा के गई ।

इस अवसर पर मन्नत पूरी होने पर लोगो द्वारा भी बलि चढ़ा देवी को प्रसन्न करने का काम किया गया । इस अवसर पर बड़े पैमाने पर हवन भी किया गया । पूजा के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया । इस अवसर पर पूजा सम्पन्न कराने में ओम प्रकाश पांडेय , सोनू सिंह , बिभिषण सिंह , अनिल सिंह , प्रभु सिंह , आशुतोष पाण्डेय , सहित ग्रामीण
ग्रामीण महिलाएं , पुरुष , बच्चे शामिल थे ।

यह भी पढ़े

बिहार में एनडीए पर संकट बढ़ता जा रहा है,क्यों?

पार्षद पति ने जमीन विवाद में महिलाओं की कर दी पीटाई

तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है,थाने में दर्ज हुई शिकायत.

अगर सरकार बनी तो कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री?

मिस्‍त्री  लेकर गांवों गांव  बिजली ठीक करवाने के लिए घूमे, यह मेरा काम  नहीं –  विजय शंकर दुबे

Leave a Reply

error: Content is protected !!