जहरीली शराब पीने से मृत परिवारों के परिजनों से मिले चिराग
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलाश के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहरीली शराब से हुई मौत परिवारोें से मिलने के लिए छपरा के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गांव पहुंचे। जहां सरकार पर जमकर बरसे और कहे कि मुख्यमंत्री को कुर्सी के मोह माया में फसे हुए हैं। मुख्यमंत्री को खुद आकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि शराबबंदी को हम समर्थन करते हैं लेकिन शराबबंदी वाले राज्य में भी जहरीली शराब से मौत हो इसका जिम्मेवार खुद मुख्यमंत्री हैं।
शराबबंदी बिहार में पूरी तरह से विफल है। और आगे उन्होंने कहा कि जो हो सकेगा हमारी पार्टी पीड़ित परिवार को मदद करेगी। और उन्होंने कहा कि इसमें से जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह सरकार ही शराब माफियाओं को संरक्षण देती है और गरीब दलित को मारने के काम करती है। और कहा कि अपने लेटर पैड पर खुद मुख्यमंत्री को जहरीली शराब से मौत हुए परिजनों के नाम सौंपेंगे।
और मेरे पार्टी की तरफ से जो हो सके आर्थिक मदद के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। और इस पीड़ित परिवार में जो भी बच्चे बच्चियां पढ़ने वाले हैं उनको हमारे पार्टी की तरफ से पढ़ाया जाएगा और जो भी सहयोग होगा वह आगे भी करेंगे।
यह भी पढ़े
सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय भाथा नोनिया टोली पहुंच मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिले
भगवानपुर हाट की खबरें : वार्ड अनुरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग उठी
बिहार में एनडीए पर संकट बढ़ता जा रहा है,क्यों?
पार्षद पति ने जमीन विवाद में महिलाओं की कर दी पीटाई
तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है,थाने में दर्ज हुई शिकायत.